वृक्षारोपण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगें – कलेक्टर
रतलाम 16 जून(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज कलेक्टोरेट सभागृह में आज सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को हिदायत दी हैं कि इस वर्षाकाल में वृक्षारोपण के कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होने चेताया हैं कि विगत डेढ़ माह से निरंतर मॉनीटरिंग के बावजूद वृक्षारोपण कार्य जिले में सफलतापूर्वक नहीं कराया गया तो अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी।
हितग्राहियों के मस्टर 20 जून तक जारी करें
कलेक्टर ने पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार सड़कों के दोनों किनारों पर, शासकीय भवनों के परिसरों में एवं नंदन फलोद्यान अंतर्गत होने वाले वृक्षारोपण के लिये कार्य करने वाले लोगों के मस्टर रोल 20 जून तक अनिवार्य रूप से जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजनान्तर्गत कार्यरत सहायक यंत्री और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री उपस्थित थे।
ग्रामीण विभाग के कृषि वैज्ञानिको द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा
कलेक्टर ने बैठक में ही आगामी 22 जून को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह को दिये है। उन्होने कहा कि कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाये इसमें सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विभाग अंतर्गत कार्यरत सब इंजिनियर एवं पंचायत समन्वय अधिकारी प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करे। कलेक्टर ने कहा कि वनमण्डालिधकारी, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी और ग्रामीण विभाग के कृषि वैज्ञानिको द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।