November 24, 2024

विहिप सिंहस्थ अवधि में आयोजित करेगा धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

उज्जैन,07मार्च (ई खबर टुडे)।आगामी माह 22 अप्रैल से 21 मई तक आयोजित होने वाले सिंहस्थ महापर्व पर विश्व हिन्दू परिषद पांडाल, रुद्रसागर पर 15 अप्रैल से 21 मई तक अनेकानेक भव्य धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।

दैनिक अवन्तिका के प्रतिनिधि रमेशचंद्र शर्मा से बातचीत के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत धर्मा
ujjain07चार्य संपर्क प्रमुख महे तिवारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया 15 अप्रैल गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा इसी दिन ध्वजारोहण होगा। दिनांक 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक पूज्य साध्वी हेमलता दीदी श्रीराम कथा पारायण करेंगी।
 संतों का समरसता सम्मेलन
27 अप्रैल को हिन्दू युवा कुंभ पर 25 हजार से ज्यादा युवकों का संगम होगा। 2 मई को गौसेवक सम्मेलन में दस हजार गौसेवक मौजूद रहेंगे। 7 मई को और 8 मई को पूज्य साध्वी ऋतंभराजी के सान्निध्य में देवी शक्ति संगम और साध्वी सम्मेलन होगा, जिसमें 10 से 12 हजार देवियां और 10 हजार साध्वियां सहभागिता करेंगी। 16 मई को पूज्य शंकराचार्यजी के मार्गदर्शन में सभी समाज प्रमुखों और संतों का समरसता सम्मेलन होगा।
ujjain07.03पूरी सिंहस्थ अवधि में विश्व हिन्दू परिषद के समर्पित कार्यकर्ता समाजसेवा का कार्य करेंगे
श्री तिवारी ने बताया कि पूरी सिंहस्थ अवधि में विश्व हिन्दू परिषद के समर्पित कार्यकर्ता समाजसेवा का कार्य करेंगे। इस अवसर पर पांडाल में ऐतिहासिक, राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक मंचीय आयोजन होंगे। नित्य सुबह-शाम 3-3 घंटे नि:शुल्क भोजन प्रसादी के अलावा नि:शुल्क आयुर्वेदिक, एलोपैथिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही 18 प्रकार की रोचक जानकारियों से भरपूर प्रदर्शनियां भी रहेंगी। जिसका लाभ सिंहस्थ पर्व पर आने वाले सभी आगंतुकजन लेंगे।

You may have missed