November 15, 2024

विहिप-बजरंगदल ने मुख्यमंत्री के नाम जिले में 13 स्थानों पर ज्ञापन सौंपा

हिन्दु समाज के युवाओ पर धारा ११० की झूठी कार्यवाही के संबंध में

रतलाम 29 सितम्बर(इ खबरटुडे)।त्यौहारों से पहले पुलिस हिंदू समाज के युवकों के खिलाफ गुंडों और असामाजिक तत्वों की तरह कार्रवाई कर रही है। पढ़ने और काम करने वाले युवकों के खिलाफ मनमाने ढंग से कार्रवाई करने के कारण समाज में डर का माहोल बन रहा है। इस तरह की कार्रवाई नहीं रोकी गई तो विहिप और बजरंग दल द्वारा प्रदेश भर में चक्काजाम, नगर बंद जैसे उग्र आंदोलन किए जाएंगे जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की रहेगी।a3e73098-95d1

यह आरोप लगाते हुए विहिप और बजरंग दल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम गुरुवार को एसडीएम सुनील झा को ज्ञापन सौंपा। रतलाम के अलावा सैलाना, धराड़, बाजना, रावटी, शिवगढ़, नामली, पिपलौदा, जावरा, रिंगनोद, ताल, आलोट, बड़ावदा में भी ज्ञापन दिए गए। रतलाम में कोर्ट चौराहे कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और जुलूस के रूप में नारेबीज करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे। शाम पांच बजे एसडीएम सुनीलकुमार झा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन बजरंग दल जिला संयोजक आशीष सोनी ने किया। ज्ञापन में बताया है कि विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने अवैध गो मांस पकड़कर पुलिस को सौपा परंतु पुलिस ने इसे लेबोरेटरी में जांच करवाए बगैर पाड़े का मांस बताकर मामले को रफा-दफा कर दिया।

मुगल शासन में भी ऐसी कार्रवाई नहीं हुई
ज्ञापन में बताया है कि हिंदू समाज अपने रीति-रिवाज और परंपरा के अनुसार त्यौहार मनाता है। वर्तमान में अंग्रेजों और मुगलों का शासन नहीं है। उनके समय भी ऐसी कार्रवाई नहीं हुई थी। यदि जानबूझकर cf75a369त्यौहारों के समय प्रतिबंध लगाने पर हिंदू संगठनों द्वारा उग्र आंदोलन कर विरोध किया जाएगा जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।

You may have missed

This will close in 0 seconds