December 26, 2024

विष्व एड्स दिवस पर निकली जनजागरूकता रैली

adsh day

रतलाम01दिसंबर(इ खबरटुडे)। विष्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला चिकित्सालय के ए.आर.टी.केन्द्र से महापौर डा.सुनीता यार्दे एवं एसडीएम सुनील कुमार झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

रैली के माध्यम से एड्स रोग की भयावहता एवं उससे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ हो कर षहर सराय, सैलाना बस स्टैण्ड, बाल चिकित्सालय,लोके्रन्द्र टाॅकिज़ होते हुए जिला चिकित्सालय पहुंची जहां उपस्थित लोगों ने रैली का अवलोकन किया।

 

प्रदेष स्तरीय समीक्षा में रतलाम जिले को ए ग्रेड मिला

इस दौरान जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वंदना खरे ने बताया कि रतलाम जिले में एड्स कार्यक्रम पर विषेश ध्यान दिया जा रहा है।प्रदेष स्तरीय समीक्षा में रतलाम जिले को ए ग्रेड मिला है जो इस कार्यक्रम की सफलता को दर्षाता है।

समय पर जांच कराने,सावधानी बरतने पर बच्चों में एड्स के खतरे को कम किया जा सकता-डा.पंकज षर्मा 

 

जिला कार्यक्रम अधिकारी डा.पंकज षर्मा ने बताया कि रतलाम जिले में सात ऐसे मरीज हैं जो एड्स पीडित पाए गए हैं जिनके जन्में सभी सात बच्चे एचआईवी नेगेटिव पाये गए हैं।इससे स्पश्ट है कि समय पर जांच कराने एवं सावधानी बरतने पर बच्चों में एड्स के खतरे को कम किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि जिले के वर्तमान में चार स्थानों पर एकीकृत जांच एवं परामर्ष केन्द्र कार्यरत हैं।रतलाम के अलावा सैलाना,जावरा,आलोट में जांच एवं उपचार की निःषुल्क सुविधा उपलब्ध है। रैली के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी,कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds