January 8, 2025

विश्व हिदु परिषद एवं बजरंग दल ने शहर में निकली शौर्य यात्रा

bajran dal

शौर्य यात्रा में हिंदुवादी संगठनों और कार्यकर्ताओं ने नगर में जुलूस निकाला

रतलाम ,27दिसम्बर(इ खबरटुडे)।बाजना बस स्टैंड से जुलूस प्रारंभ हुआ जिसमें वाहन पर केसरिया ध्वज थामे कार्यकर्ता चले रहे थे। इनके पीछे हाथों में ध्वजा लिए अन्य कार्यकर्ता भी थे जो पीछे-पीछे चले। रास्ते में कई स्थानों पर लोगों ने इनका स्वागत भी किया।

सभा को विहिप, बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ भाजपा पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया
 यात्रा बाजना बसस्टैंड से प्रारंभ हुई जहां से चांदनीचौक, माणकचौक परिसर, कोठारीवास होते हुए पैलेस रोड पहुंची। महलवाड़ा परिसर में शौर्य यात्रा का समापन हुआ। समापन के बाद सभा का आयोजन हुआ। सभा को विहिप, बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ भाजपा पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। यहां सभा समापन के साथ आयोजन का भी समापन हुआ।
जुलूस के लिए शहर में पुलिस और प्रशासन मुस्तैद रहा। जुलूस में भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे, थाना प्रभारी राजेंद्र पंवार, थाना प्रभारी विपिन बाथम, आरआई हिंदु सिंह मोयल आदि सहित भारी बल तैनात रहा।
 
झंडे लगाने के लिए हुआ विवाद 
शोर्य यात्रा को लेकर बाजना बस स्टैण्ड पर टॉवर पर झण्डा लगाने की बात को लेकर छुटपुट विवाद भी हुआ। जानकारी मिलते ही एएसपी डॉ. चौबे सहित पुलिस बल वहां पहुंचा और flag2समझाइश देकर मामला शांत कर दिया। चौराहे पर मोबाइल कंपनी के टॉवर पर समुदाय विशेष के झंडे के समीप हीflag जुलूस के कार्यकर्ता ने दूसरे समुदाय का झंडा लगा दिया। इसबात को लेकर दोनों समुदायों के कुछ लोग नाराज हो गए। हालांकि तत्काल पुलिस ने दोनों झंडे उतरवाकर समुदाय के पदाधिकारियों को सौंप दिए जिससे हालात सामान्य हो गए।

You may have missed