विश्व क्षय दिवस रीच, ट्रीट, क्योर, एवरी वन की थीम पर मनाया गया
रतलाम 24 मार्च (इ खबरटुडे)।स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज विश्व क्षय दिवस हेतु जागरूकता कार्यशाला एवं जादू कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी डॉ. पंकज शर्मा ने बताया कि इस वर्ष विश्व क्षय दिवस की थीम रीच, ट्रीट, क्योर, एवरी वन रखी गई है।
जिसमें मुख्य रूप से क्षय रोग के सम्भावित मरीज खोजने, उनको दवाई प्रदान करने एवं पुरी तरह ठीक करने पर बल दिया गया है। उल्लेखनिय हैं कि स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य केन्द्रों पर क्षय रोग के उपचार हेतु सभी दवाईयॉ जॉच उपचार नि:शुल्क उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा डाट्स पद्वति के माध्यम से मरीज को सामने ही दवाई खिलाई जाती हैं। डाट्स का नियमित उपचार लेने पर क्षय रोगी पुरी तरह ठीक हो जाता है।
जिला क्षय केन्द्र रतलाम में सी.बी.नेट मशीन एम.डी.आर. (मल्टी ड्रग रेजीसटेंस) रोगियों की जॉच हेतु शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इस मशीन के लगने से अब रोगियों को इंदौर नहीं जाना पड़ेगा। इस प्रकार अधिकाशं जॉच सुविधाएॅ रतलाम में उपलब्ध हो चूकी है।