November 18, 2024

रतलाम ,29 जुलाई (इ खबरटुडे)। विश्व ओ.आर.एस. दिवस 29 जुलाई के अवसर पर रतलाम जिले के विकासखण्डों मे प्रचार प्रसार गतिविधियां आयोजित की गई । जिले के गा्रम बरखेडी ब्लाक पिपलोदा में शासकीय माध्यमिक विघालय मे जिला टीकाकरण अधिकारी डा. वर्षा कुरील ने बच्चो को ओ.आर.एस. का घोल बनाने तथा हेण्डवाश के तरीको की जानकारी दी। डीपीएम डा. वीरेन्द्र रघुवंशी ने बच्चो को व्यक्तिगत स्वच्छता तथा आयरन की गोली खाने का महत्व बताया।

गा्म बरखेडी मे आयोजित लोक कल्याण शिविर मे ओ.आर.एस. का घोल बनाने 14 दिन तक जिंक की गोली देने के बारे मे चर्चा की गई तथा पेम्पलेट का वितरण किया गया। जिले के जावरा ब्लाक मे स्वयंसेवी संस्थाओ के साथ संगोष्ठी आयोजित की गई तथा शासकीय विघालय मे जानकारी दी गई। जिले के सैलाना एवं बाजना ब्लाक मे रैलियो का आयोजन किया गया। बिलपांक विकासखण्ड मे स्वास्थ्य केन्द्र पर ओ.आर.एस. का घोल बनाने तथा हेण्डवाश के तरीको का प्रदर्शन किया गया। जिले के खारवाकलां ब्लाक मे आशा कार्यकर्ताओं के साथ कार्यशाला आयोजित की गई।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. वर्षा कुरील ने बताया कि ओ.आर.एस. के घोल का उपयोग सभी प्रकार के दस्त मे लाभकारी है, एक लीटर शुद्व पानी में ओ.आर.एस.का पुरा पैकेट घोलना चाहिए तथा हर दस्त पर देना चाहिए, चौबीस घण्टे के बाद दुसरा घोल तैयार करना चाहिए। इससे दस्त ठीक होने के साथ साथ निर्जलीकरण से भी बचा जा सकता है। 14 दिन तक नियमित जिंक की गोली देने से शरीर में सूक्ष्म पोषक तत्वो की कमी दूर हो जाती है।

You may have missed