May 10, 2024

विभिन्न वर्गों की महिलाओं द्वारा मतदाता राखी बांधकर मताधिकार के उपयोग का संदेश दिया

रतलाम,25 अगस्त (इ खबरटुडे)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर रतलाम के दो बत्ती क्षेत्र में मतदाता राखी आयोजन हुआ। आमजनों को अपने मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरुक करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में रतलाम शहर के विभिन्न वर्गों की महिलाओं ने आज प्रशासनिक अधिकारियों, मीडियाजनों तथा अन्य व्यक्तियों को राखी बांधी।

भारत निर्वाचन आयोग का नाम लिखकर आई विल वोट फार इंडिया जैसे स्लोगन्स के साथ इन राखियों को स्वीप गतिविधियों के तहत जिला प्रशासन द्वारा बनवाया गया है। दो बत्ती स्थित स्टेडियम मार्केट में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान, सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर जितेन्द्रसिंह चौहान, उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार फुलपगारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा एसडीएम सुश्री शिराली जैन, मीडियाजनों तथा अन्य व्यक्तियों को राखी बांधकर विधानसभा निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करके लोकतंत्र की रक्षा करने का संदेश दिया गया। यह आयोजन आगामी दिनों तक पूरे जिले में होगा।

लघु नाटिका का मंचन
इस दौरान स्कूली बालिकाओं ने एक लघु नाटिका का मंचन भी किया। नाटिका में बालिकाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करके लोकतंत्र की रक्षा का संदेश आकर्षक तरीके से दिया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ भी दिलाई।

इस दौरान जावरा एसडीएम एम.एल. आर्य, आलोट के एसडीएम चन्द्रसिंह सोलंकी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री सुषमा भदौरिया,तहसीलदार गोपाल सोनी, एम.पी. पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी अमर वरधानी, डीपीसी त्रिपाठी, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत दिनेश परमार भी उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds