December 25, 2024

विधायक निधि के दो कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति

रतलाम 21 जनवरी(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चंद्रशेखर ने रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप की अनुषंसा पर स्वीकृत 32.87 लाख के दो कार्यों के शासकीय स्वीकृति आदेष जारी किए हैं।

रतलाम शहर क्षेत्र अंतर्गत बरबड़ हनुमान मंदिर के सामने शासकीय भूमि पर स्थित मेला ग्राउण्ड में 24.65 लाख रूपए की लागत से प्री-फेब्रिकेटेड स्टील बिल्डिंग षेड निर्माण एवं 8.22 लाख रूपए की लागत से चबूतरे के कॉलम का बेस एवं विद्युतीकरण हेतु अनुषंसित कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति आदेष जारी किए गए हैं।
आंगनबाडी कार्यकर्ता-सहायिका की अंतिम चयन सूची जारी  
 महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के चयन के लिए जिला स्तरीय दावा आपत्ति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में परियोजना रतलाम शहर दो के लिए वर्शा पिता षोभाराम,रीता पति विशाल एवं कविता पति विक्रमसिंह,आलोट के लिए शाति विजयसिंह,कविता षिवनारायण,जावरा ग्रामीण के लिए टमाबाई पति बलवंत,रानू कुंवर पति रामसिंह,पूजा पति मोतीलाल एवं किरण पिता छगनलाल,पिपलौदा के लिए भूराकुंवर पति रघुवीरसिंह,संगीता सुरेष एवं सैलाना के लिए अन्ता संजय का चयन किया गया।
चयन सूची परियोजना कार्यालय पर देखी जा सकती है। दावा आपत्ति समिति के संबंध में किसी अभ्यथीं को कोई शिकायत हो तो कलेक्टर के समक्ष अपील सूची प्रकाषन के पंद्रह दिनों के भीतर की जा सकती है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को  
भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।कलेक्टर बी.चंद्रशेखर की अध्यक्षता में 25 जनवरी को कलेक्टोरेट सभागृह में दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाले समारोह के तहत नवीन मतदाताओं को इपीक का वितरण किया जाएगा।समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राध्यापक अज़हर हाषमी होंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds