November 25, 2024

विधानसभा वार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तय

ई.वी.एम. का प्रथम रेण्डमाईजेशन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ

रतलाम 2 नवम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर के माध्यम से प्रथम रेण्डमाईजेशन हुआ। प्रथम रेण्डमाईजेशन में आज विधनसभा वार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की बेलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट तय हो गई। आज के रेण्डमाईजेशन में किये गये निर्धारण अनुसार ही ई.वी.एम.संबंधी विधानसभा क्षेत्रों को सौपी जायेगी। 9 नवम्बर को होने वाली द्वितीय रेण्डमाईजेशन में मतदान केन्द्रवार ई.वी.एम. तय होगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने बताया कि 24 रतलाम संसदीय क्षेत्र, लोक सभा उप निर्वाचन 2015 हेतु जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों, 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर एवं 221 सैलाना के 718 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराये जाने हेतु पर्याप्त मात्रा में बेलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट उपलब्ध है। उन्होने बताया कि रतलाम ग्रामीण क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र में 237 मतदान केन्द्र, रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में 255 मतदान केन्द्र एवं सैलाना विधानसभा क्षेत्र में 226 मतदान केन्द्र बनाये जायेगे। जिले में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन अंतर्गत 913 बेलेट यूनिट एवं 1005 कन्ट्रोल यूनिट निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये है। आज के रेण्डमाईजेशन के द्वारा उपलब्ध इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में मतदान केन्द्राें की संख्या के अतिरिक्त 15 प्रतिशत रिजर्व में रखी जायेगी जबकि 11 प्रतिशत ई.वी.एम. प्रशिक्षण कार्य के उपयोग में लायी जायेगी।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी से प्रदीप उपाध्याय, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से प्रभु राठौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका, तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निग अधिकारी श्रीमती नेहा भारतीय, सुनील कुमार झा, आर.पी.वर्मा, ई.वी.एम. प्रभारी गिरिजेश शर्मा, अरूण कुमार जैन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थिति थे।

You may have missed