विधानसभा निर्वाचन के तहत किराए के भवन एवं ड्रोन कैमरे की दरें निर्धारित
रतलाम,13 नवंबर(इ खबर टुडे)। विधानसभा निर्वाचन – 2018 के तहत निर्वाचन व्यय लेखा संधारण के लिए रतलाम जिले में ड्रोन कैमरे के उपयोग एवं भवन किराए की दरें निर्धारित की गई है। निर्धारित दरों के अनुसार ड्रोन कैमरा प्रति घंटे प्रति नग 2000 रुपये और प्रतिदिन प्रति नग 11000 रुपये की दर निर्धारित की गई है।इसी प्रकार किराए का एक कक्ष 10 × 15 स्क्वायर फिट का 3000 रुपये प्रतिमाह, किराए का एक कक्ष 20 × 15 स्क्वायर फीट का 4500 रुपये प्रतिमाह, किराए का 1 कक्ष 30 × 20 स्क्वायर फीट का प्रतिमाह 6500 रुपये तथा किराए का एक कक्ष 40 × 30 स्क्वायर फिट का 10000 रुपये प्रतिमाह की दर निर्धारित की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के समस्त रिटर्निंग ऑफिसर को निर्धारित दरों से अवगत कराते हुए अनुमोदित रेट चार्ट मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, पर्यवेक्षकों तथा अभ्यर्थियों के व्यय लेखा की संवीक्षा में नियोजित कर्मियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
अभ्यर्थिता से 14 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे
विधानसभा निर्वाचन 2018 के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर चुके अभ्यर्थी द्वारा अभ्यर्थिता से नाम वापसी 14 नवम्बर दोपहर 3 बजे तक हो सकेगी। इसके उपरान्त शेष बचे अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। मतदान 28 नवम्बर को होगा तथा मतगणना का कार्य 11 दिसम्बर को सम्पन्न होगा।