January 24, 2025

विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण गंभीर रूप से घायल बालिका के उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाये -डिप्टी कलेक्टर

Jansunvaai

????????????????????????????????????

जनसुनवाई में 80 आवेदनों पर सुनवाई की गई

रतलाम,04 सितम्बर(इ खबरटुडे)।जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। डिप्टी कलेक्टर सुश्री कामिनी ठाकूर ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में 80 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों में बताई गई समस्याओं व शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए। इस दौरान ग्राम भरगुल तहसील रावटी के इंकार पिता गलियार ने आवेदन दिया कि उसकी बालिका मनीषा बकरियां चरा रही थी।करीब में 11 हजार वॉल्ट की मेन लाईन विद्युत विभाग की लापरवाही से टूटी होने के कारण बालिका को चपेट में ले लिया, जिससे बकरी मर गई तथा बालिका गंभीर रूप से झुलस गई। उसके उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। आवेदन तहसीलदार रावटी की ओर भेजते हुए निर्देशित किया गया कि सात दिवस में आर्थिक सहायता की रिपोर्ट तैयार की जाए।

 

जावरा तहसील के ग्राम आफतखेड़ा के बाबूलाल ने आवेदन दिया कि उसके दादाजी बग्गाजी के नाम की जमीन उसके पिता कालूराम के नाम से नामांतरित की जाए। आवेदन तहसीलदार जावरा को अग्रेषित किया गया। ग्राम पंचायत चंदरगढ़ झोली तहसील बाजना के सरपंच द्वारा आवेदन दिया गया कि सहायक सचिव द्वारा कार्य में लापरवाही की जा रही है। मजदूरी भुगतान नहीं हो पा रहे है, उसको हटाया जाए। आवेदन सीईओ जिला पंचायत की ओर भेजा गया।

ग्राम ढिकवा तहसील रतलाम के आवेदक किशनलाल पिता रामेश्वर ने आवेदन दिया कि उसके नाम पर बैंक ऋण एवं अनुदान पर बकरी इकाई प्रदाय करने की योजना में स्वीकृत राशि उसके बैंक खाते में जमा नहीं की गई। आवेदन पशु चिकित्सा सेवा विभाग को कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया है। ग्राम पंचायत आम्बा के आदिवासीजनों ने आवेदन दिया कि लोगों के घरेलू विद्युत कनेक्शन आज तक नहीं जोड़े गए है, जबकि बिल जारी हो रहे है। लाईनमेन परेशान कर रहा है, पैसे लेने के बाद भी रसीद नहीं दी जा रही है।
आवेदन अधीक्षण यंत्री विद्युत मंडल को कार्यवाही के लिए भेजा गया है। इमली वाली गली हटीराम दरवाज रतलाम की अनम सय्यद ने आवेदन दिया कि उसकी आयु 14 वर्ष है, पढ़ना चाहती है, परन्तु कोई स्कूल में दाखिला नहीं दे रहा है। वह अभी 4 थी कक्षा पास कर चुकी है। आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी की ओर प्रेषित किया गया है। रतलाम शहर वार्ड क्रमांक 46, 47 मोमिनपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की शिकायत की गई कि स्वास्थ्य केन्द्र सात वर्षां से बन्द है। सीएमएचओ की ओर आवेदन प्रेषित कर कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

You may have missed