mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

विद्युत डीपी पर कार्य कर रहे हेल्पर की करंट लगने से मौत

रतलाम,24 जनवरी (इ खबरटुडे)।रतलाम जिले के बिलपांक थाना अंतर्गत ग्राम दंतोड़िया में डीपी पर कार्य करने के दौरान एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना स्थल पर मौजूद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दंतोड़िया निवासी विनोद पिता जगदीश भाटी 20 वर्षीय विद्युत विभाग में हेल्पर का कार्य करता था। शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे दंतोड़िया में एक खेत पर मेंटेनेंस का कार्य करने के दौरान विनोद डीपी पर चढ़ा था तभी अचानक डीपी में चिंगारी निकलने लगी और विनोद मेन लाइन की चपेट में आ गया और घायल हो गया।

घटनास्थल पर मौजूद अन्य साथियो ने विनोद को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जहा डॉक्टर ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि विनोद के पिता की मौत कुछ सालो पहले हो चुकी है।परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है। बिलपांक पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button