December 24, 2024

विद्यार्थियों में तकनीक के दोहन की योग्यता विकसित करें

310316n5
कुलाधिपति छात्रवृत्ति वितरण समारोह में राज्यपाल श्री यादव
भोपाल,31मार्च(इ खबरटुडे)।राज्यपाल राम नरेश यादव ने आज राजभवन में कुलाधिपति छात्रवृत्ति वितरण समारोह में कहा कि अभियांत्रिकीय विद्यार्थियों में तकनीकी शिक्षा और वैज्ञानिक क्षमता का दोहन करने की योग्यता विकसित करने की जरूरत है।

 आयोजन राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा किया गया
 छात्रवृत्ति देने का उद्देश्य छात्रों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि छात्र विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अपनी योग्यता और प्रतिभा का इसी तरह प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करते रहेंगे। राज्यपाल श्री यादव ने लगभग 400 छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र और छात्रवृत्ति के चेक वितरित किये।समारोह का आयोजन राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा किया गया था।
छात्रवृत्ति की अनूठी योजना
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पियूष त्रिवदी ने बताया कि पूरे देश में छात्रवृत्ति की यह अनूठी योजना है। इसमें कुल एक करोड़ 26 लाख रुपये मेधावी छात्र-छात्राओं को वितरित किये जाते हैं।इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव अजय तिर्की, विश्वविद्यालय के पदाधिकारी तथा शिक्षक और छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds