November 24, 2024

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज जाएंगी पाकिस्तान, नवाज शरीफ से करेंगी मुलाकात

नई दिल्‍ली,8 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।देश मंत्री सुषमा स्वराज अफगानिस्तान पर होने वाली एक बैठक के सिलसिले में आज पाकिस्तान जाएंगी. पाकिस्तान में सुषमा स्वराज वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात करेंगी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, ‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामाबाद में नौ दिसम्बर को अफगानिस्तान पर होने वाली ‘हार्ट ऑफ एशिया’ की पांचवीं मंत्रीस्तरीय बैठक के लिए भारतीय दल की अगुवाई करेंगी.’
अजीज से भी मिलेंगी सुषमा
उधर, इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सोमवार को कहा कि वह सुषमा से मिलने के लिए उत्सुक हैं. एक पाकिस्तानी समाचार पत्र ने अजीज के हवाले से कहा, ‘दोनों देशों के बीच विवादों के समाधान के लिए बातचीत ही एकमात्र उपाय है.’
 
अफगानिस्तान पर होना है सम्मेलन
‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी हिस्सा लेंगे. सुषमा इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए जहां मंगलवार को इस्लामाबाद पहुंचेंगी, वहीं गनी बुधवार को यहां पहुंचेंगे. अजीज ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के साथ बाचतीत आगे बढ़ाने की दिशा में प्रगति हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के साथ भारत के संबंध आने वाले दिनों में और भी मजबूत होंगे.

You may have missed