November 26, 2024

विजया दशमी पर 5 स्थानों से निकलेगा पथ संचलन

 सुबह 7.30 पर सभी पथ संचलन शुरु होंगे

उज्जैन,2 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।  विजया दशमी पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के परंपरागत पथ संचलन का आयोजन किया जायेगा। इस बार शहर के 5 अलग-अलग स्थानों से संघ के पथ संचलन निकाले जायेंगे। सभी पथ संचलन के स्थल पर बौध्दिक के आयोजन भी किये जायेंगे। संघ की ओर से पथ संचलन की तैयारी कर ली गई हैं।
संघ के महानगर प्रचार प्रमुख पारस गेहलोत के मुताबिक केशवनगर का पथ संचलन महाकाल मैदान से, विक्रमादित्य का पथ संचलन क्षीरसागर से, मधुकर नगर का पथ संचलन इंदिरा नगर शाखा मैदान से, राजेन्द्र नगर का पथ संचलन शास्त्री नगर मैदान से, माधवनगर का पथ संचलन लोकमान्य तिलक नर्सरी गेट से एक साथ प्रात: 7.30 बजे शुरु होगा।

ये रहेगा पथ संचलन का मार्ग

केशवनगर महाकाल मैदान से महाकालपुरम, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, छत्रीचौक, सतीगेट, कंठाल, नई सड़क, एटलस चौराहा, मालीपुरा, इंदौर गेट, सखीपुरा, नलिया बाखल, उपकेश्वर महादेव घाटी, महाकालपुरम।
विक्रमादित्य- क्षीरसागर बियाबानी, तेलीवाड़ा, निकास, पटेल कालोनी, अवंतिपुरा, ब्राह्मण पुरा, खजूरवाली मस्जिद, बुधवारिया, गोंदा की चौकी, तेलीवाड़ा, कंठाल, क्षीरसागर।
मधुकर नगर- इंदिरानगर शाखा मैदान, टेम्पो चौराहा, सिसौदिया नर्सिंग होम, मोहननगर, चेतन्य हनुमान मंदिर, फल मंडी, कमल कालोनी, महेश नगर, लालबाई फुलबाई, गणेश चौक, जीवाजीगंज थाना, जगदीश गली, नयापुरा सब्जी मंडी, भेरुनाला, उर्दूपुरा चौराहा, पिपलीनाका।
राजेन्द्र नगर- शास्त्री नगर मैदान, स्वर्ग-सुन्दरम, दो ताला, व्यास नगर चौराहा, सरस्वती शिशु मंदिर, कंचन नगर, अलख मेहर, मेन रोड खजूरवाले बाबा, सिंधी कालोनी चौराहा, शास्त्री नगर चौराहा।
माधवनगर- लोकमान्य तिलक नर्सरी गेट, दवा बाजार, विष्णुपुरा, आईसीआईसीआई बैंक, तीन बत्ती चौराहा, दुर्गा प्लाजा, माधवनगर थाना, जीडीसी कालेज, सेठी नगर चौराहा, लक्ष्मीनगर, जवाहर वाचनालय, वाल्मीकि नगर, अमरीशजी वाला चौराहा, एसएस हास्पिटल टॉवर, धन्नालाल की चाल से होता हुआ लोकमान्य तिलक गेट नं. 1 पर विसर्जित होगा।

You may have missed