विजयादशमी:नेहरू स्टेडियम और हनुमान ताल पर रावण का होगा दहन,कलेक्टर, एसपी ने की शस्त्र पूजा
रतलाम ,08 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे)। विजयादशमी का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है, रात्रि में दशानन का दहन कर असत्य पर सत्य की जीत की खुशियां मनाई जाएगी। इसके पूर्व हनुमानजी लंका का दहन करेंगे, इसके बाद श्रीराम रावण का दहन करते नजर आएंगे। शहर में दो प्रमुख स्थानों पर आतिशबाजी के साथ बैंडबाजों की धून पर रावण और लंका का दहन होगा।
विजयादशमी पर्व पर 8 अक्टूबर को नेहरू स्टेडियम में बैंड की सुमधुर धुन, आतिशबाजी के बाद रावण दशानन्द के पुतले व लंका का दहन किया जाएगा। नेहरू स्टेडियम में रावण दहन हेतु 51 फीट उंचे रावण के पुतले एवं लंका का दहन होगा।
रामजी रथ में सवार होकर आएंगे
रावण के पुतले में आतिशबाजी लगवाई गई है, रावण एवं लंका दहन के पूर्व स्टेडियम में शाम 7 बजे से बैंड की सुमधूर धुन की प्रस्तुति होगी। इसके बाद 8 बजे से आतिशबाजी की जाएगी। कालिका माता मंदिर से रामजी की सवारी झिलमिल झांकीयों के साथ निकाली जाएगी। रामरथ पर राम, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में कार्यकर्ता शोभामान रहेंगे। यह सवारी नगर प्रमुख मार्गो से होती हुई नेहरू स्टेडियम पहुंचेगी, यहां अंहकार रूपी रावण के पुतले का दहन कर विजयादशमी मनाई जाएगी।
कलेक्टर, एसपी ने की शस्त्र पूजा
विजयादशमी के अवसर पर रतलाम पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार में शस्त्र पूजा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने शस्त्र पूजा की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत तथा अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।