November 23, 2024

विजयदशमी पर्व के उपलक्ष्य मे रतलाम डिस्ट्रिक्ट रायफल असोसिएशन ने किया शस्त्र पूजन

रतलाम, 08 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे)। विजयदशमी के पर्व पर रतलाम डिस्ट्रिक्ट रायफल असोसिएशन द्वारा शस्त्र पूजा की गयी …. इस पूजा में अस्त्र शस्त्रों को सामने रख कर पूजा करने की परंपरा रामायण और महाभारत काल से चली आ रही है हमारी सेना आज भी इस परंपरा को निभाती है और विजयदशमी के दिन अस्त्र-शस्त्र की पूजा करती है। इसी परंपरा को निभाते हुए रतलाम डिस्टिक राइफल एसोसिएशन के सेक्रेटरी प्रकाश सेठिया व कोच उमंग पोरवाल, मंजू सेठिया व डॉ दिव्या पोरवाल ने पूजा की व सभी शूटरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने के लिए शुभकामनाएं दी रतलाम के नेशनल टीम में सिलेक्शन हेतु मोहित राज सिंह सांखला, राज्य स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट वैभव सिंह जादौन, रजत पदक विजेता रिजूल अग्रवाल व राज्य स्तरीय शूटर देव राठौर मौजूद थे।

 

You may have missed