January 23, 2025

विकास कार्य तेजी से हों और लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी-उद्योग मंत्री श्री शुक्ल

mp road map

272.60 करोड़ के विकास कार्यों का अनुमोदन
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल सिंगरौली में जियोस की बैठक में

भोपाल,29 दिसंबर(इ खबर टुडे )।वाणिज्य-उद्योग, रोजगार एवं खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि सिंगरौली जिले के विकास कार्यों में तेजी लायी जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। श्री शुक्ल आज सिंगरौली में जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विकास कार्यों के लिये 272.60 करोड़ राशि का अनुमोदन किया गया।

श्री शुक्ल ने कहा कि विकास कार्यों के लिये जिले में धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे किये जायें। उद्योग मंत्री ने कहा कि जन-प्रतिनिधियों के प्रस्तावित प्रस्तावों को गंभीरता से लिया जाये। प्रस्तावों पर अमल में यदि कोई कठिनाई आये, तो मुझे अवगत करवाया जाये। सभी को मिलकर सिंगरौली का विकास करना होगा।

उद्योग मंत्री ने विद्यालयों में छात्रों की छात्रवृत्ति, गणवेश तथा साइकिल वितरण समय पर न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इनका शीघ्र वितरण हो। साथ ही चौपाल लगा कर इस समस्या का निराकरण किया जाये। श्री शुक्ल ने अनुमति प्राप्त निर्माण कार्य बंद तथा अवरुद्ध होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिये कि पूर्व में स्वीकृत निर्माण कार्य पूरे करवाये जायें। उन्होंने माजन मोड से भाहर के बाईपास रोड के संबंध में प्राक्कलन प्रस्तुत करने को कहा।
श्री शुक्ल ने राष्ट्रीय राजमार्ग सीधी-सिंगरौली की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। सदस्यों द्वारा जले हुए ट्रांसफार्मर न बदलने की ओर ध्यान आकर्षित करने पर मंत्री श्री शुक्ल ने शिविर लगाकर शीघ्र बदलने तथा जहाँ विद्युत लाइन नहीं है, वहाँ लाइन विस्तार का कार्य भी करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय पाठक, विधायक रामलल्लू वैश्य, राजेन्द्र मेश्राम, कुंवर सिंह टेकाम, कमलेश्वर पटेल, सुश्री सरस्वती सिंह और महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

You may have missed