विकासखंड शिक्षा कार्यालय परिसर तैयार है बच्चों की सायकल. विद्यार्थियों के हाथों में होगी नई.नई सायकल
दल कर रहा है सायकलों का परीक्षण व सत्यापन
रतलाम,24नवम्बर (इ खबरटुडे)। जिले के स्कूलों में पढ़ने वाल्ो बच्चों के लिए विकासखंड शिक्षा कार्यालय परिसर में बच्चों के लिए सायकल तैयार हो गई है। गुरुवार को भोपाल से आए दल ने सायकलों का परीक्षण व सत्यापन किया। अगामी सप्ताह में बच्चों के हाथों में नई.नई सायकल होगी। सायकल में पूरी सुविधा का ध्यान रखा गया है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी व सायकल वितरण अधिकारी एमएल डामोर व वितरण सहायक मुकेश मालवीय ने बताया कि विकासखंड के 1922 विद्यार्थियों के लिए सायकल लुधियाना की एवन कंपनी से आई है। अब तक 1600 सायकल तैयार हो गई है। सायकल दो साईज 18 इंच और 20 इंच मेें है। काल्ो व महरून रंग की सायकिल की आगे लगी टोकरी पर स्कूल चल्ों हम का लोगों लगा है। सायकल फ्रेम पर मध्यप्रदेष सरकार द्वारा प्रदत्त सर्व शिक्षा अभियान का लोगों भी लगा है। बालिकाओं की सायकल में पीछे के पहिए के दोनों तरफ दुपट्टा गार्ड भी लगा है। श्री डामोर व श्री मालवीय ने बताया कि हायर क्लासेस सिस्टम एंड साल्यूषन कंपनी भोपाल से आए दल के तीन सदस्यों द्वारा सायकल को चलाकर पूरी तरह से जांचा कर परखा गया।
श्री डामोर ने बताया संभवतया सोमवार से सायकल वितरण की कार्रवाई षुरू होगी। विद्यार्थियों को दी जाने वाली सायकल के चेचिस नंबर विद्यार्थी के नाम के आगे अंकित रहेंगे। मैदानी निरीक्षण में भी जांच के दौरान जब विद्यार्थी का नाम पुकारा जाएगा और सायकल लाएगाए तो उस पर दर्ज चेचिस नंबर देख्ो जाएंगे। सायकल केवल उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगीए जिनके नाम एसएसएसएम आईडी से प्राप्त हुए हैैं।