विकसित शहरों में भ्रूण हत्या के प्रमाण ज्यादा है-श्रीमती सुनीला सोवनी
डा. हेडगेवार व्याख्यानमाला में भारतीयों का स्त्री विषयक दृष्टिकोण विषय पर हुए व्याख्यान
उज्जैन 6 अप्रैल (इ खबरटुडे)। डा. हेडगेवार जन्म शताब्दी स्मृति सेवा न्यास द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने वाली डा. हेडगेवार स्मृति व्याख्यानमाला के दूसरे दिन लोकमान्य तिलक विद्यालय परिसर में भारतीयों का स्त्री विषयक दृष्टिकोण विषय पर राष्ट्रीय सेविका समिति की अखिल भारतीय सहबौद्विक प्रमुख श्रीमती सुनीला सोवनी ने भारत में महिलाओं की दशा और दिशा को लेकर अपने विचार व्यक्त किये । उन्होने विकसित शहरों में तेजी से बढ़ रहे भ्रूण हत्या जैसे प्रमाण को भी स्त्री अत्याचार से जोड़कर विस्तार से चर्चा की।
व्याख्यानमाला के दौरान श्रीमती सोवनी ने कहा कि भारत में भी महिलओं की दशा सम्मानीय स्थिति में नही है। महिलाओं की शिक्षा को लेकर यह स्थिति है कि स्नाकोत्तर स्तर तक शिक्षित महिलओं का प्रतिशत 4 से 5 है। जबकि दसवी ं कक्षा से ही स्कूल छोडने वाली महिलाओं की संख्या ज्यादा है। अशिक्षा के कारण भी स्त्रियों पर अत्याचार बढ़े है। भ्रूण हत्या के संम्बन्ध में उन्होने बताया कि भारत में भ्रूण हत्या के कारण हर 10 वर्ष में एक हजार पुरूष पर 934 महिला होती हैं। कई विकसित शहरों में भ्रूण हत्या का ग्राफ बढ़ गया है। शहरों का विकास तो हुआ लेकिन महिलाओं के प्रति सम्मान दृष्टिकोण नही बढा । उन्होने कहा कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचार पर 11 अपराध कोर्ट में आते है हर अपराध मे महिला जूरी दिख तो रही है लेकिन महिलाओं द्वारा होने वाले अपराध भी बढ़ गये हैं । स्थिति यह है कि महिलाओं पर अत्याचार राज्य,जिले,तहसील स्तर तक बढ़ गये । श्रीमती सोवनी ने राजनीति में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के विषय को लेकर कहा कि राजनीतिक दल भी महिलाओं को आरक्षण देने कि बात तो करते है लेकिन व्यवहार में नही लाते। उन्होने कहा कि महिला व्यापार में भारत का तीसरा स्थान है अविकसित राज्यों से महिलाओं को लाकर उनका शोषण किया जाता है। व्याख्यानमाला की अध्यक्षता शिक्षाविद श्रीमती सीमा वशिष्ठ ने की । कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथिओं द्वारा डाॅ. हेडगेवार की आदमकद प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व्याख्यानमाला का शुभारम्भ किया गया। श्रीमती सोवनी का स्वागत श्रीमती रेर्खा अतुले, श्रीमती अनीता जोशी, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चैधरी ने किया । कार्यक्रम के समापन दौर में स्मृति चिन्ह डा. हेडगेवार स्मृति व्याख्यानमाला समिति के अध्यक्ष अशोक आच्छा व सचिव राजेश पाटीदार ने प्रदान किये । कार्यक्रम का संचालन विवेक सांखला ने किया व आभार श्रीमती किरण सोलंकी ने माना। व्याख्यानमाला के दौरान बड़ी संख्या में प्रबुद्वजन मौजूद थे।