December 26, 2024

वाहन चोर गिरोह से लाखो के वाहन बरामद,तीन गिरफ्तार,गिरोह का सरगना फरार

20-rtm-2-1024x576

रतलाम, 20 फरवरी(इ खबरटुडे)। पुलिस ने प्रतापगढ़-सैलाना रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से पूछताछ में 5 बाइक और एक स्कूटी, एक पिकअप और 2 बिजली के पंप भी बरामद किये गये है। सभी की कीमत करीब 4 लाख 61 हजार रुपए है। गैंग का मास्टर माइंड अभी फरार है जिसके गिरफ्त में आने के बाद और वाहन मिलने की संभावना है।
मंगलवार को एएसपी प्रदीप शर्मा ने  कंट्रोल रूम पर पत्रकार वार्ता में इस सबंध में जानकारी दी।  एसपी अमित सिंह, एएसपी  प्रदीप शर्मा,एएसपी डां. राजेश सहाय,  एसडीओपी जावरा डीआर माले के निर्देशन में टीम गठित कर करवाई की गई। 19 फ रवरी को पिपलोदा थाना प्रभारी आरसी भाटी और टीम ने चेकिंग के दौरान प्रतापगढ़-सैलाना रोड पर संदिग्ध लगने पर रमेश, शैतान और भंवर को रोका। आरोपियों के पास बाइक के कागज नही थे। सख्ती से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि वाहन चोरी का है। इसके बाद उनसे एक बाईक जप्त कर गिरफ्तार कर लिया गया। तीनो ने कबूला की वे अपने एक और साथी कालू के साथ मिलकर रतलाम, झाबुआ, उज्जैन और आसपास के जिलों से खड़े वाहन चुराते थे। अधिकांश वाहन उन्होंने पिपलोदा और रिंगनोद क्षेत्र से चुराए है। घर से बरामद किया पिकअपएएसपी श्री शर्मा ने बताया कि आरोपी शैतान के घर से चोरी किया गया पिकअप वाहन भी बरामद किया गया है। वाहन की चोरी के बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है। रमेश के पास से 2 बाइक, शैतान के पास से 3 बाइक और भंवर के पास से 1 बाइक भी जप्त की गई है। इसके अलावा 2 बिजली पंप भी आरोपियों से बरामद किए गए है। श्री सिंह के अनुसार जांच में और चोरी के वाहन पकड़ में आने की संभावना है। वाहन कैसे चुराते थे और कैसे बेचते थे इसकी पड़ताल की जा रही है। ये है आरोपीरमेश पिता धीरजी डोडियार 19 निवासी कोटड़ा पिपलोदा, शैतान पिता कचरू चरपोटा 25 निवासी सबलगढ, भंवर सिंह पिता धूलजी 23 निवासी कोटड़ा पिपलोदा को गिरा तार कर लिया गया है। आरोपी कालू गैंग का मास्टरमाइंड है जो अभी फरार है।टीम को 5 हजार का पुरस्कार टीम में शामिल पिपलोदा थाना प्रभारी आरसी भाटी, थाना प्रभारी रिंगनोद शिवांशु मालवीय, ओमप्रकाश यादव, सीताराम, राजेन्द्र जगताप, कमल, अवधेश, अनिल, कन्हैयालाल, दिनेश शर्मा को पुरुस्कार दिया जाएगा।पत्रकारवार्ता के दौरान ट्रेनी आईपीएस अमित तोलानी भी मोजुद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds