January 28, 2025

वर्धा में सेना के हथियार डिपो में धमाका; 4 की मौत, 7 जख्मी

assam_blast

नागपुर,20 नवंबर (इ खबरटुडे)। वर्धा के सोनेगांव अंबाजी में सेंट्रल एम्युनिशन डिपो (सीएडी) में मंगलवार सुबह विस्फोटक नष्ट करते वक्त धमाका हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। सात लोगों के जख्मी होने की सूचना है। इनमें कुछ की हालत नाजुक है।

धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।जानकारी के मुताबिक, जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से एक टीम पुराने पड़े विस्फोटकों को नष्ट करने आई थी। मृतकों में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जबलपुर का एक कर्मचारी भी शामिल है।

You may have missed