November 23, 2024

वनवासी खेल कुंभ में बड़वानी जिला रहा सिरमौर

रतलाम, 27 अक्टूबर (इ खबरटुडे) ।वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत रतलाम द्वारा आयोजित खेल कुंभ रूपी सातवें राज्य जनजाति क्रीड़ा महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया। अंतिम दिन विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। खेल कुंभ की प्रतियोगिताओं में बड़वानी जिला सिरमौर रहा, उसके खिलाडिय़ों को महोत्सव ट्राफी दी गई। ट्राफी मिलने के बाद बड़वानी का दल ने उत्साह पूर्वक पूरे खेल मैदान में घूमा। समापन समारोह के अतिथि विधायक डॉ.राजेंद्र पांडे रहे।
पुरस्कार वितरण के साथ ही सातवें खेल कुंभ में शामिल वनवासी बंधु-भगिनी अपने जिलों में लोट गए। खेल कुंभ में आयोजित 21 प्रतिस्पर्धाओं में 175 खिलाडिय़ों का चयन किया गया, जो आगामी 28 दिसंबर को रांची में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का नैतृत्व करेंगे। विधायक डॉ. पांडे, वनवासी कल्याण परिषद के क्षेत्रीय खेल प्रमुख मुकुंद द्रविड़, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय आदि ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। अतिथियों का स्वागत वनवासी कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ.उदय यार्दे व प्रांतीय खेल प्रतियोगिता के संयोजक अजीत छाबड़ा, पार्षद अरूण राव, भगतसिंह भदौरिया और खेल प्रशिक्षक संगीता ने किया। खेल कुंभ के खिलाड़ी का अवार्ड अनिल चौहान को दिया गया। अतिथियों को अनुज शर्मा और गोपाल मजावदिया ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन विनोद कटारिया ने किया। आभार संयोजक अजीत छाबड़ा ने माना।

देर रात तक थिरके कदम
वनवासी कुंभ में सोमवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम में खिलाडिय़ों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। दिन भर की थकान के बावजूद खिलाडियों का उत्साह देखते बनता था। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद देर रात शरद पूणर््िामा उत्सव मना, जिसमें सभी बंधु-भगिनियों को खीर का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान वनवासी कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ.उदय यार्दे, प्रांतीय खेल प्रतियोगिता के संयोजक अजीत छाबड़ा, दिलीप आप्टे, तरनी व्यास, जनक नागल, रवि गर्ग, भगत भदौरिया, सूरज जाट, सोनूसिंह बलवंत भाटी, अनुज शर्मा, ऋषि पाटीदार, मोहित चौबे, प्रखर डफरिया, गोपाल मजावदिया, शेलेंद्र सुरेका, अशोक श्रीवास्तव, देवप्रकाश शर्मा, अरूण तिवारी, नितेश बैरागी, राजेश रांका, अमरीक राणा, प्रकाश सेठिया, चेतन पटेल, सुधीर सर्राफ, सुरेश माथुर, आरसी तिवारी, अजयसिंह बैस, राजेश ओझा, अजय यार्दे, आशीष घोटीकर व सीके लश्करी आदि मौजूद थे।

You may have missed