December 24, 2024

वकीलों के खिलाफ शिकायत दर्ज की पुलिस ने,गुस्साए वकीलों ने शनिवार तक बन्द किया काम

advtpolice

थाने पर पंहुचकर जताया विरोध,शनिवार को एसपी को ज्ञापन देेंगे

रतलाम,३० दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जिला न्यायालय परिसर में गुरुवार को हुए घटनाक्रम ने आज उस समय नया मोड ले लिया,जब वकीलों को यह जानकारी मिली कि पुलिस ने वकीलों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है। गुस्साए वकील,काम बन्द कर पहले तो थाने पंहुचे और बाद में साधारण सभा की बैठक आयोजित कर एसपी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को न्यायालय के वाहनस्टैण्ड कर्मचारियों द्वारा अभिभाषक के साथ किए गए दुव्र्यवहार के बाद पुलिस ने वाहनस्टैण्ड के दो कर्मचारियों के विरुध्द मामला दर्ज कर लिया था। साथ ही न्यायालय प्रशासन ने वाहनस्टैण्ड का ठेका भी तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दिया था।
शुक्रवार को मामले ने नया मोड तब लिया,जब वकीलों को इस बात की जानकारी मिली कि  स्टेशन रोड पुलिस थाने पर कल के प्रकरण के आरोपियों द्वारा वकीलों के खिलाफ की गई शिकायत दर्ज की गई है। यह जानकारी मिलते ही अभिभाषक आक्रोशित हो गए और तुरंत काम बन्द कर दिया गया। बडी संख्या में आक्रोशित वकील रैली बनाकर स्टेशन रोड पुलिस थाने पंहुचे,जहां उन्होने टीआई अजय सारवान से आपनी नाराजगी का इजहार किया।
जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संजय पंवार और सचिव दीपक जोशी के नेतृत्व में थाने पर पंहुचे वकीलों का कहना था कि वकील स्वयं आरोपियों को पकड कर पुलिस थाने लेकर आए थे। एसी स्थिति में आरोपियों द्वारा की गई शिकायत को पुलिस कैसे दर्ज कर सकती है? टीआई अजय सारवान से संतोषजनक उत्तर न मिलने से गुस्साए अभिभाषक न्यायालय लौटे और संघ की आपात बैठक आहूत की गई।
अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक में आक्रोशित वकीलों ने शनिवार तक कार्य से विरत रहते हुए शनिवार को एसपी को ज्ञापन देने का निर्णय किया। अभिभाषक संघ के सचिव दीपक जोशी ने बताया कि अभिभाषक गण स्वयं आरोपियों को पकडकर थाने ले गए थे,ऐसे में पुलिस ने आरोपियों की शिकायत कैसे दर्ज कर ली। अभिभाषक संघ दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर शनिवार को एसपी अमितसिंह को ज्ञापन देगा। शनिवार को ही अभिभाषक संघ इस मामले में आगे की कार्यवाही के सम्बन्ध में निर्णय लेगा।
इस मामले में स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान का कहना है कि अभिभाषक जिन आरोपियों को पकडकर लाए थे,उनमें से एक की नाक से खून बह रहा था। इसलिए उसका मेडीकल करवाया गया और इसी आधार पर अदमचैक काटी गई। टीआई के मुताबिक आरोपियों ने अपनी शिकायत में अभिभाषक संघ अध्यक्ष संजय पंवार और एडवोकेट वीरेन्द्र पाटीदार के नाम लिखे है। आरोपियों के मेडीकल परीक्षण में उन्हे मामूली चोटें आना बताया गया है। अत: यह कोई गंभीर मामला नहीं है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds