लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा 30 सितम्बर को रतलाम भ्रमण पर
रतलाम 29 सितम्बर(इ खबरटुडे)। म.प्र. शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, भोपाल गैंस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा 30 सितम्बर 2015 को रतलाम के एक दिवसीय भ्रमण पर रहेगे। वे प्रात: 9:30 बजे हेलीकाप्टर से भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 10:30 बजे रतलाम पहुॅचेगें। श्री मिश्रा प्रात: 10:40 बजे सर्किट हाउस पहुॅचकर आमजनों से भेट करेगें।इसके पश्चात वे प्रात: 11 बजे मालवा श्रमजीवि पत्रकार संघ कार्यालय के शुभारम्भ कार्यक्रम में भाग लेगें। कार्यक्रम नौलाईपुरा गणेश देवरी रतलाम में रखा गया है। श्री मिश्रा प्रात: 11:45 बजे गुरूनानक भवन संत कवर सिंधु नगर िवरियाखेड़ी में पत्रकारों से चर्चा करेगें। वे दोपहर 12:45 बजे जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ डेंगू, स्वाईन फ्लु एवं विभागीय कार्यो की समीक्षा करेगें। दोपहर 2:30 बजे वे एक अन्य स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होगें एवं सायकालं 3:30 बजे वे हेलीकाप्टर से रतलाम से भोपाल के लिये प्रस्थान करेगें।
आंगनवाड़ियों संबंधी अनंतिम चयन सूची जारी
पॉच अक्टूबर तक दावे आपत्ति आमंत्रित
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पद पर जनपद पंचायत रतलाम क्षेत्रान्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों एवं धामनोद नगर पंचायत के रिक्त स्थानों के लिये अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा बताया गया हैं कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 5 पद, सहायिकों के 7 पद एवं मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के 2 पदों के लिये अंनतिम सूची खण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा जारी कर दी गई है। इस अनंतिम सूची पर दावे आपत्ति दिनांक 5 अक्टूबर 2015 तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत की जा सकती है। विस्तृत जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर कार्यालयीन समय में देखी जा सकती है।