mainखबरे जिलों सेदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

लोकसभा व नगर निगम के चुनाव होने वाले है,कार्यकर्ता तैयारी अभी से प्रारंभ कर दे-काश्यप

रतलाम,14 दिसंबर(इ खबरटुडे)।रतलाम शहर विधानसभा चुनाव में यह ऐतिहासिक जीत सामान्य कार्यकर्ता व जनता के सहयोग से मिली है। चुनाव चुनौतीपूर्ण था, निष्ठा के साथ कार्य किया है। यह बात विधायक श्री काश्यप ने भाजपा की बैठक में पधारे कार्यकर्ताओ से कही.विधायक चेतन्य काश्यप ने कार्यकर्ताओ से कहा कि आगामी दिनों में लोकसभा व नगर निगम के भी चुनाव होने वाले है। इनमें भी विकास कार्यों को जनता के सामने प्रस्तुत करें। चुनाव की तैयारी कार्यकर्ता अभी से प्रारंभ कर दे। सभी को एकजुटता से भाजपा को विजय दिलाना है।

विधानसभा चुनाव की जीत सामान्य कार्यकर्ता व जनता की जीत
बैठक में विधायक चेतन्य काश्यप ने कार्यकर्ताओ को बधाई देते हुए 16 दिसम्बर रविवार को विधायक सभागृह में भाजपा के बुथ स्तर के सक्रिय एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं, मोर्चा, पार्टी, प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ताओ के कृतज्ञता ज्ञापन हेतु आयोजित अभिवादन समारोह में आमंत्रित किया ।

बैठक में जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, मण्डल अध्यक्षगण रमेश बदलानी, संतोष पोरवाल, जयवन्त कोठारी, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, विधानसभा संयोजक प्रेम उपाध्याय, चुनाव समिति प्रबंधन प्रभारी दिनेश शर्मा, कार्यालय मंत्री संतोष मिश्रा, महामंत्री गोपाल शर्मा, मधु पटेल, गोविंद काकानी मंचासीन रहे। संचालन जयवन्त कोठारी ने, आभार संतोष पोरवाल ने माना।

Related Articles

Back to top button