लोकसभा उप निर्वाचन 2015 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिये सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त
रतलाम 28 अक्टूबर(इ खबरटुडे) । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 24 रतलाम (अजजा) के लोकसभा उप निर्वाचन 2015 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा हेतु नियोजित प्रेक्षक के सहयोग हेतु पॉच अधिकारियों को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के लिये सहायक व्यय के प्रेक्षक के पद पर नियुक्त किया है।
मुकेश माहेश्वरी अधीक्षक केन्द्रिय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क 219 रतलाम (ग्रामीण) अजजा के लिये राजीव खानापुरकर अधीक्षक केन्द्रिय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क 220 रतलाम (शहर) एवं विनय भटनागर अधीक्षक केन्द्रिय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क को 221 सैलाना (अजजा) के लिये नियुक्त किया गया है। इनके अतिरिक्त बलवंतसिंह राठौर अधीक्षक केन्द्रिय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क एवं सुदेश बागड़े अधीक्षक केन्द्रिय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क रिजर्व में रहेगें। ये अधिकारीगण भारत निर्वाचन आयोग के नियंत्राणाधीन रहकर स्वंतत्र एवं निष्पक्ष रूप से आयोग के निर्देशानुसार सौपें गये दायित्वों का निर्वहन करेगें।
अपने दायित्वों का मुस्तैदी से निर्वहन करें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 24 रतलाम (अजजा) के लोकसभा उप निर्वाचन 2015 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पादित करने के लिये आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका ने कहा कि अपने दायित्वों का मुस्तैदी से निर्वहन करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने भी पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी कि कार्यो में किसी भी प्रकार की कौताही न बरती जायें।
सभाकक्ष में आज जिले के लोकसभा उप निर्वाचन में सम्मिलित तीनों विधानसभा क्षेत्रों रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर एवं सैलाना के लिये गठित फ्लाईंग स्क्वेड, स्थानीय निगरानी दल, विडियो निगरानी दल, विडियो व्युइंग दल, मिडिया सर्टिफिकेशन व मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों को उनके कार्यो से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन के लिये गठित 9 फ्लाईंग स्क्वेड, 9 स्थानीय निगरानी दल, 3 विडियो निगरानी दल, 3 विडियो व्युइंग दल एवं मिडिया सर्टिफिकेशन व मॉनिटरिंग कमेटी के लिये 30 सदस्यों सहित 85 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।