November 22, 2024

लोकल टीवी चैनलोंपर मण्डराया खतरा

तीनों चैनलों को नोटिस,तीन दिन में मांगा जवाब
रतलाम,17 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। शहर में चल रहे लोकल टीवी चैनलों पर बन्द होने का खतरा मण्डराने लगा है। जिला प्रशासन ने तीन चैनलों को नोटिस जारी कर 3 दिनों में जवाब देने को कहा है। उल्लेखनीय है कि  इ खबर टुडे ने सात दिन पहले 11 अक्टूबर को ही इस बात की संभावना जता दी थी कि लोकल टीवी चैनलों पर खतरा मण्डराने वाला है।
अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबकि जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से अम्बर नेटवर्क,चेतना और श्री विजन को नोटिस जारी किए गए है। लोकल टीवी संचालकों को चुनाव आचार संहिता के अन्तर्गत अनेक शर्तों को पूरा करने के सम्बन्ध  में नोटिस दिए गए है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि नोटिस में दी गई शर्तें इस प्रकार की है कि कोई भी लोकल टीवी चैनल इन्हे पूरा करने की स्थिति में नहीं है। ऐसी स्थिति  में लोकल टीवी चैनलों के लिए समाचार विज्ञापन आदि का प्रसारण करना संभव नहीं रह पाएगा।
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर कलेक्टर पी.नरहरि द्वारा जारी किए गए एक आदेश के बाद ग्वालियर में लोकल टीवी चैनलों का प्रसारण बन्द हो गया था। इ खबर टुडे ने 11 अक्टूबर को अपने समाचार में बताया था कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में चलाए जा रहे लोकल टीवी चैनलों पर इसका सीधा असर पडेगा। जिला प्रशासन ने भी ग्वालियर कलेक्टर के आदेश के आधार पर ही स्थानीय टीवी चैनलों को उक्त नोटिस जारी किए है।

You may have missed