January 24, 2025

लॉक डाउन मे 70 दिन रुकी रहने के बाद फिर प्रारंभ हुई नर्मदानंद बाप जी की राष्ट्र धर्म विजय यात्रा,9 जून को पंहुचेगी रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग:देखिए वीडियो

yatra

रतलाम,7 जून (इ खबरटुडे)। श्री नित्यानन्द आश्रम के संत श्री नर्मदानन्द बाप जी द्वारा प्रारंभ की गई द्वादश ज्योतिर्लिंग की राष्ट्र धर्म विजय यात्रा कोरोना के लाकडाउन में करीब ढाई माह तक श्रीरंगम में रुकी रहने के बाद अब फिर से प्रारंभ हो गई है। राष्ट्र धर्म विजय यात्रा 9 जून को श्री रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग पर पंहुचेगी। संत श्री नर्मदानंद बाप जी श्री रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग का अभिषेक गंगौत्री के पवित्र जल से करेंगे। इससे पहले राष्ट्र धर्म विजय यात्रा चार ज्योतिर्लिंगों का अभिषेक कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि द्वादश ज्योतिर्लिंग की लगभग बारह हजार किमी की पदयात्रा पर निकले संत श्री नर्मदानंद बाप जी ने अपनी राष्ट्र धर्म विजय यात्रा का शुभारंभ गंगौत्री धाम से 29 सितम्बर 2019 को किया था। गंगौत्री धाम से गंगौत्री का पवित्र जल बारह कलशों में भर कर संत श्री नर्मदानंद बाप जी सबसे पहले केदारनाथ ज्योतिर्लिंग पंहुचे थे और बाबा केदारनाथ का गंगौत्री के जल से अभिषेक किया था। इसके बाद राष्ट्र धर्म विजय यात्रा काशी ïिवश्वनाथ,बैजनाथ और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का अभिषेक करते हुए रामेश्वरम के लिए बढ रही थी कि इसी बीच कोरोना वायरस के चलते देश भर में लाक डाउन की घोषणा हो गई। लॉक डाउन की घोषणा के समय यात्रा तमिलनाडू के श्रीरंगम में थी।
लाक डाउन के दौरान यात्रा करना संभव न होने के कारण यात्रा को श्री रंगम में ही रोकने का निर्णय लिया गया था। संत श्री नर्मदानंद बाप जी को उनके अनेक भक्तों ने यह सुझाव दिया था कि वे लाक डाउन अवधि में यात्रा बंद रहने के दौरान अपने आश्रम लौट आएं और लाक डाउन खुलने पर यात्रा को पुन: प्रारंभ कर दें। लेकिन बाप जी ने इस सुझाव को मानने से स्पष्ट इंकार कर दिया। बापजी का कहना था कि यह यात्रा द्वादश ज्योतिर्लिंग के अभिषेक के बाद ही पूरी होगी। अपने संकल्प की पूर्ति के लिए बाप जी पूरी लाक डाउन अवधि में श्री रंगम में ही रहे और जैसे ही लाक डाउन खोला गया उन्होने तुरंत यात्रा पुन: प्रारंभ कर दी।
संत श्री नर्मदानंद बाप जी ने 31 मई को श्री रंगम से पुन: यात्रा प्रारंभ की। उनकी इस यात्रा में तमिलनाडू राज्य शासन और स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है। तमिलनाडू सरकार द्वारा संत श्री नर्मदानंद बाप जी की राष्ट्र धर्म विजय यात्रा को पूरी सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
राष्ट्र धर्म विजय यात्रा की जानकारी देते हुए भक्त मण्डल के सदस्य राजेश सक्सेना ने बताया कि यात्रा 9 जून को रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग पंहुचेगी,जहां भगवान रामेश्वरम का गंगौत्री के पवित्र जल से अभिषेक किया जाएगा। राष्ट्र धर्म विजय यात्रा के आयजकों की इस सम्बन्ध में रामेश्वरम मन्दिर प्रशासन से चर्चा चल रही है। अनुमान है कि दस जून को रामेश्वरम का रुद्राभिषेक किया जाएगा। इस रुद्राभिषेक में श्री नित्यानन्द आश्रम के देश भर में फैले अनेक भक्तों के शामिल होने वाले थे,परन्तु लाक डाउन होने और ट्रेन इत्यादि की सुविधा नहीं होने से अनेक भक्तों का वहां पंहुचना संभव नहीं हो पाएगा। इसके बावजूद भीअनेक भक्त वहां जाने की तैयारियां कर रहे हैैं।

You may have missed