लॉकडाउन में रतलाम जिले में फंसे बिहार के 293 श्रमिक विशेष ट्रेन से घर पहुंचेंगे
रतलाम 18 मई (इ खबरटुडे)।लॉकडाउन में रतलाम जिले में फंसे बिहार राज्य के 293 श्रमिक विशेष ट्रेन से अपने घर पहुंचेंगे, उनको भोपाल हबीबगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन मिलेगी।
रतलाम से श्रमिकों को भोपाल हबीबगंज पहुंचाने की व्यवस्था के तहत नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो श्रमिकों को बसों द्वारा सकुशल भोपाल हबीबगंज पहुंचाने, ट्रेन में बिठाने तथा उनके भोजन आदि व्यवस्था देखेंगे।
नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
19 मई की सुबह रतलाम कलेक्ट्रेट कार्यालय से 5 बसें तथा जावरा बस स्टैंड से 2 बसें श्रमिकों को लेकर हबीबगंज भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रतलाम से जाने वाले श्रमिकों की व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत रतलाम के सीईओ लक्ष्मणसिंह डिंडोर को नोडल अधिकारी तथा जिला श्रम पदाधिकारी आर.के. लोधी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार जावरा से जाने वाले श्रमिकों की व्यवस्था के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्रसिंह राठौर को नोडल अधिकारी तथा श्रम निरीक्षक राजेंद्र सोनी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शेष बचे श्रमिको के लिए भी आगामी दिनों ट्रेन कि व्यवस्था होगी।