लॉकडाउन में भी चल रही है संघ की दैनिक शाखा,समाज सेवा में व्यस्त स्वयंसेवक घर में ही लगा रहे है परिवार शाखा
रतलाम,19 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना संकट के चलते देशव्यापी लॉक डाउन के दौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक जरुरतमन्दों की सेवा में जुटे है,लेकिन इसी के साथ अपनी दैनिक शाखा भी लगा रहे है। लॉकडाउन के दौर में संघ ने परिवार शाखा का अनूठा प्रयोग प्रारंभ किया है और संघ के लाखों स्वयंसेवक अपने घरों में परिवार जनों के साथ प्रतिदिन घर में ही शाखा लगा रहे है।
लॉक डाउन के इस विपत्तिकाल में जब गरीब व बेसहारा लोगों के सामने भोजन का संकट मण्डरा रहा है,संघ के स्वयंसेवक अपनी अपनी बस्ती,मोहल्ले,गांव व नगरों में अभावग्र्रस्त लोगों को भोजन राशन व चिकित्सा सहायता पंहुचाने के काम में जुटे हुए है। लेकिन इस व्यस्तता के बावजूद वे अपनी दैनिक शाखा को नहीं भूले है।
लॉकडाउन के प्रतिबन्धों के बीच संघ ने शाखा की निरन्तरता को बनाए रखने के लिए एक नया और अनूठा तरीका खोज निकाला है। संघ के स्वयंसेवक अपने परिवारजनों के साथ घर में ही शाखा लगाकर मातृभूमि की वन्दना करते है। इसी क्रम में रविवार को रतलाम जिले के तीन हजार परिवारों ने एक साथ शाम साढे पांच बजे एकसाथ संघ की प्रार्थना गाई।
संघ के इस अनूठे प्रयोग से स्वयंसेवको के घर के अन्य सदस्यों को भी संघ की रीति नीति को नजदीक से जानने का सुअवसर मिल रहा है साथ ही लॉकडाउन के समय को सार्थकता के साथ व्यतीत करने का उपाय भी उन्हे मिल गया है।
रविवार को हुई सामूहिक परिवार शाखा और प्रार्थना के बाद अनेक स्वयंसेवकों ने अपने घरों में लगाई गई शाखा के चित्र एक दूसरे के साथ साझा किए।