November 23, 2024

लॉकडाउन के दौरान जावरा क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओ पर विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने जताई नाराजगी

रतलाम,12 अप्रैल (इ खबरटुडे)। देश में लाकडाउन के बीच कई क्षेत्रों से असामाजिक तत्वों की सक्रियता की खबरे आ रही है। वही इस बीच जावरा में इन दिनों लाकडाउन के दौरान भी चोरी की घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच मामले की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ग्रामीणों के बीच पहुंचे।

विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच असामाजिक तत्वों की सक्रियता पर लगाम लगना आवश्यक है।जब पूरी तरह से लाकडाउन की स्थिति है तो चोरी जैसी घटनाएं पर अंकुश क्यों नहीं लग रहा है। विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने जावरा विकासखंड के ग्रामीणों में भ्रमण के दौरान विभिन्न घटनाओ की स्थिति की जानकारी ली ।

ग्राम मन्याखेड़ी में बीते दिनों वाहन चोरी के अलावा मंदिर से दान पात्र चोरी,मवेशी चोरी जैसी कुछ घटनाओं से ग्रामीणों में रोष था, जिस पर विधायक डॉ पांडेय ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर ऐसी घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगा कर दोषियों को शीघ्र पकड़ने के लिए कहा।

विधायक डॉ पांडेय ने इन ग्रामो में स्ट्रीट लाईट बन्द होने पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए कहा।कोरोना संक्रमण के बीच ग्रामीण क्षेत्रो में गंदगी और कचरो के ढेर देख कर विधायक डॉ पांडेय ने नाराजी व्यक्त की ।

विधायक डॉ पांडेय ने इस भ्रमण के दौरान उनके साथ जिला पंचायत प्रतिनिधि बालाराम पाटीदार ,भाजपा प्रवक्ता अनिल जैन पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रामनिवास पाटीदार के अलावा मन्याखेड़ी, गोंदीधरमसी , गोंदीशंकर नेतावली व रोला के ग्राम निगरानी समिति के सेवाभावी सदस्यगण,उपलब्ध सरपंच,सचिव,स्वास्थ्य विभाग व आंगनवाड़ी कर्मचारियों से चर्चा की ।

You may have missed