mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

लावारिस युवक के शव का समाजसेवी गोविंद काकानी ने किया अंतिम संस्कार

रतलाम,16 जनवरी (इ खबर टुडे)।मकर सक्रांति के पावन दिन पर जीआरपी थाना रतलाम द्वारा प्लेटफार्म नंबर 4 से मृत अवस्था में अज्ञात पुरुष उम्र 55 वर्ष के परिवार जन की खोजबीन 3 दिनों तक करने के बाद भी नहीं मिलने पर अंतिम संस्कार हेतु प्रधान आरक्षक अनंत सिंह चौहान ने समाज सेवा में रतलाम रत्न प्राप्त कर चुके गोविन्द काकानी को याद किया। |

समाजसेवी गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अज्ञात पुरुष का अंतिम संस्कार करते वक्त भक्तन की बावड़ी पर दो और पुण्य आत्माओं की अंतिम क्रिया चल रही थी। उपस्थित लोगों ने लावारिस की अंतिम क्रिया देखकर स्व प्रेरणा से सैकड़ों हाथों ने पंच लकड़ी एवं श्रद्धांजलि काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, समन्वय परिवार एवं प्रभु प्रेमी संघ की ओर से गोविंद काकानी के साथ अर्पित की।

Related Articles

Back to top button