mainरतलाम

लापरवाही बरतने पर बाजना के सचिव मानसिंह मुनिया की दो वेतन वृद्धियॉ रोकी

रतलाम 15 जुलाई(इ खबरटुडे)। ग्राम पंचायत गढ़ीगमना जनपद पंचायत बाजना के सचिव मानसिंह मुनिया की दो वेतन वृद्धियॉ संचयी प्रभाव से रोकी गई है। सचिव के विरूद्ध लापरवाही बरतने पर विभागीय जॉच संस्थित की गई थी।

जॉच में सचिव को दोषी पाया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने संबंधित सचिव के विरूद्ध म.प्र. पंचायत सेवा नियम 1999 के नियम 6 अंतर्गत लघु शास्ति अधिरोपित करते हुए तत्काल प्रभाव से दो वेतन वृद्धियॉ संचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिये है।

Back to top button