देश-विदेशरतलाम

लापता व्यापारी दसेडा की हत्या

खेत के कुंए से ही मिली लाश,एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर
रतलाम,31 अगस्त(इ खबरटुडे)। जावरा के लापता व्यापारी पारस दसेडा के अपहरण की आशंका गलत निकली। दसेडा की हत्या हो चुकी है। दसेडा की लाश उन्ही के खेत के पास के एक कुए से बरामद हुई। हत्या की खबर फैलते ही पूरे जावरा में सनसनी फैल गई। एसपी डॉ जीके पाठक समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पंहुच गए है।
शनिवार सुबह श्री दसेडा के लापता होने की खबर आम होने के बाद उनके अपहरण की आशंका जताई जा रही थी। पुलिस भी उनके बारे में सुराग हासिल करने की कोशिश में लगी हुई थी,लेकिन शाम को पूरा परिदृश्य बदल गया। शाम करीब पांच बजे भीमाखेडी क्षेत्र में उनके खेत के ही कुए में लाश होने की खबर सामने आई। लाश की शिनाख्त लापता व्यापारी पारस दसेडा के रुप में हुई।
अब पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुध्द पारस दसेडा की हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ जीके पाठक भी मौके पर पंहुच गए है।

Related Articles

Back to top button