लद्दाख के दौरे के बाद आर्मी चीफ बोले- LAC पर हालात नाजुक, हर चुनौती का सामना करने को तैयार
नई दिल्ली,04 सितम्बर (इ खबरटुडे)। भारत और चीन (India China Faceoff) के बीच जारी गतिरोध के दौरान लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर गए सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे (MM Narvane) ने कहा है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर स्थिति गंभीर और नाजुक है. LAC में वर्तमान स्थिति पर सेना प्रमुख ने कहा, ‘एलएसी पर स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण है. स्थिति को ध्यान में रखते हुए, हमने अपनी सुरक्षा के लिए एहतियातन तैनाती ले ली है, ताकि हमारी सुरक्षा और अखंडता सुरक्षित रहे. हम किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’
सेना प्रमुख ने कहा, ‘पिछले 2-3 महीनों से स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन हम चीन के साथ सैन्य और राजनयिक दोनों स्तरों पर लगातार बात कर रहे हैं. यह हो रहा है और भविष्य में भी जारी रहेगा. हमें पूरा यकीन है कि इस बातचीत के माध्यम से हमारे बीच जो भी मतभेद हैं; उसका हल निकाल लिया जाएगा. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यथास्थिति नहीं बदली जाए और हम अपने हितों की रक्षा करने में सक्षम हों.’
किसी भी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार- सेना प्रमुख
सेना प्रमुख ने कहा, ‘जवानों का का मनोबल ऊंचा है और वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मैं फिर से दोहराना चाहूंगा कि हमारे अधिकारी और जवान दुनिया में सबसे अच्छे हैं और न केवल सेना बल्कि देश को भी गौरवान्वित करेंगे.’
नरवणे ने कहा, ‘मैंने लेह पहुंचने के बाद विभिन्न स्थानों का दौरा किया. मैंने अधिकारियों, जेसीओ से बात की और तैयारियों का जायजा लिया. जवानों का मनोबल ऊंचा है और वे सभी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं.’
बता दें नरवणे ने गुरुवार को लद्दाख का दो दिवसीय दौरा शुरू किया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पैंगोंग झील के दक्षिणी तट के आस-पास यथास्थिति को बदलने के चीन के हालिया प्रयासों के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा करने के मकसद से सेना प्रमुख का यह दौरा हुआ.
CDS ने कहा-हम निपटने में सक्षम
इससे पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने जोर दिया कि भारत के सैन्य बल चीन की आक्रामक गतिविधियों से ‘सबसे बेहतर एवं उचित तरीकों’ से निपटने में सक्षम हैं.