November 16, 2024

लखनऊ: सुबह उठते ही मिला सरप्राइज, पीएम ने ट्वीट किया टॉपर का मेल

लखनऊ,18 जुलाई((इ खबरटुडे)। साक्षी प्रद्युम्न जब बुधवार सुबह जगे तो उन्हें अंदाजा ही नहीं था कि उनका एक ई-मेल पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। आईएससी बोर्ड के सात टॉपर्स में से एक साक्षी के लिए पीएम की लिखी किताब एग्जाम वॉरियर्स मददगार साबित हुई तो उन्होंने इसके लिए धन्यवाद देते हुए उन्हें मेल भेजा। पीएम ने इस मेल की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है।

साक्षी प्रद्युम्न ने आईएससी बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने का श्रेय पीएम मोदी द्वारा लिखी गई किताब ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को दिया। एनबीटी ऑनलाइन से हुई बात में साक्षी ने कहा, ‘इस किताब में जो बेसिक बातें बताई गई हैं अक्सर स्टूडेंट्स नर्वसनेस और टेंशन के चलते उन्हें एग्जाम टाइम में फॉलो नहीं कर पाते हैं।’ साक्षी का कहना है कि चाहे आठवीं क्लास का स्टूडेंट हो या इंटरमीडिएट का, बुक में लिखी बातें सबको फॉलो करनी चाहिए।

पापा के अकाउंट से देखा पीएम का ट्वीट
साक्षी ने पीएम का ट्वीट अपने पापा के अकाउंट से देखा। वह कहते हैं कि एक बार को उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। उन्हें अंदाजा नहीं था कि पीएम मोदी उनका मेल शेयर करेंगे, उन्हें लगा था पीएम को उनका मेल पढ़कर अच्छा लगेगा। साक्षी ने कहा, ‘आप कह सकते हैं इस वक्त मैं सातवें आसमान पर हूं, इससे ज्यादा क्या ही कहूं। जब पता चला कि पीएम सर ने ट्वीट किया तो लगा कि अरे, ऐसा कैसे हो गया? फिर मैंने चेक किया। यह किसी सरप्राइज के जैसा था।’

विदेश में पढ़ने के बाद भारत लौटने की इच्छा
साक्षी आगे चलकर सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनना चाहते हैं और इसके लिए कम्प्यूटर साइंस से इंजिनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं। वह अच्छे कॉलेज में पढ़ने के लिए विदेश भी जाना चाहते हैं और उनके पास इसके विकल्प भी हैं। साक्षी कहते हैं, ‘मेरा मानना है कि अभी मैं अच्छी से अच्छी एजुकेशन लेने के लिए बाहर जा सकता हूं, इसके बाद मैं अपने देश वापस आऊं।’

You may have missed