November 22, 2024

रैली ने किया मतदाताओं को जागरूक

मानव श्रंखला बनाकर दिया मताधिकार के महत्व का संदेष

रतलाम,15 मार्च (इ खबरटुडे)। लोकसभा निर्वाचन मे मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करने और मतदान के प्रतिषत में वृद्धि करने के उद्देष्य से जिले में आदिवासी विकास विभाग द्वारा स्वीप अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत विभाग द्वारा  आज जिला मुख्.यालय पर मानव श्रंखला एवं रैली का आयोजन किया गया।  
आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त  के मार्गदर्षन में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के तहत विद्यार्थियों एवं षिक्षकों तथा छात्रावास अधीक्षकों की रैली कलेक्टोरेट परिसर से रैली प्रारंभ हुई। रैली को सहायक संचालक  अकील खान एवं मंडल संयोजक षिवेंद्रसिंह सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई दोबत्ती घोडा चैराहा पहुंची जहां  पर मानव श्रंखला बनाकर नागरिकों को मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया गया।  रैली में षामिल विद्यार्थी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए ‘सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, मतदान हर मतदाता का अधिकार है।‘ जैसे नारे लगा रहे थे। रैली मे  विद्यार्थिंयों के साथ ही विभाग के षिक्षक,कर्मचारी भी सहभागी रहे। इस दौरान ठात्रावास अधीक्षक श्रीमती क्रिस्टल प्रसाद, श्रीमती अंजना मिश्रा, श्रीमती कल्पना दामा, श्रीमती भारती मुनिया, श्रीमती बबिता निगम,सरस्वती धीमान,किरण यादव,सुंदर मुनिया, प्रकाष मुनिया, लिमजी गामड, तारामती चैहान, विष्णु मौर्य,रेेखा यादव, मंजू मईडा, जी आर दडिंग, श्री मंसूरी सहित कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे।

You may have missed