May 29, 2024

रेली निकालकर लिया अखण्ड भारत के सपने को साकार करने का संकल्प

बजरंग दल की वाहन रैली में हजारों की भीड उमडी

रतलाम,13 अगस्त(इ खबरटुडे)। आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद जैसी संस्थाओं द्वारा प्रतिवर्ष १४ अगस्त को मनाए जाने वाले अखण्ड बारत संकल्प दिवस के पहले बजरंग दल ने हजारों युवाओं की वाहन रैली निकालकर अखण्ड भारत के सपने को साकार करने का संकल्प जताया। बजरंग दल की इस वाहन रैली में शहर भर के हजारों युवक केसरिया दुपट्टे डाल कर भगवा झण्डे लहराते हुए शहर के तमाम इलाकों से निकले। रैली में शामिल युवा अखण्ड भारत बनाने सम्बन्धी नारे लगा रहे थे।
उल्लेखनीय है कि भारत विभाजन की तिथी १४ अगस्त को प्रतिवर्ष अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया जाता है। अखण्ड भारत संकल्प दिवस की पूर्व संध्या पर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद द्वारा थावरिया बाजार से रैली निकाली गई। इस रैली में हजारों की तादाद में दुपहिया वाहन शामिल थे,जबकि बडी संख्या चार पहिया वाहन भी रैली में शामिल थे।
थावरिया बाजार से प्रारंभ हुई यह रैली डालूमोदी बाजार चांदनी चौक चौमुखी पुल नौलाई पुरा,धानमण्डी इत्यादि सभी प्रमुखrally2 क्षेत्रों से होती हुई रत्नपुरी स्थित हनुमानताल पर जाकर समाप्त हुई। वाहन रैली में कई डीजे पर लगातार देशभक्ति के गीत गूंज रहे थे और वाहनों पर सवार बजरंगी देशभक्ति गीतों की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। रैली में शामिल अधिकांश युवक केसरिया दुपट्टे डाले हुए थे। लगभग सभी प्रमुख चौराहों पर स्वागत मंच लगाकर विभिन्न संस्थाओं द्वारा रैली का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
प्रारंभ में विश्व हिन्दू परिषद के आयाम गौवंश संरक्षण के प्रांतीय प्रमुख सोहन विश्वकर्मा ने रैली के लिए थावरिया बाजार पंहुचे युवाओं को सम्बोधित किया। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस के नेताओं की सत्तालोलुपता के कारण भारत माता का विभाजन हुआ है। यदि तब के कांग्रेस नेता सत्ता लोलुप नहीं होते और विभाजन को स्वीकार नहीं करते तो भारत का बंटवारा नहीं हुआ होता। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि प्रत्येक भारतवासी को आज भी भारत माता के टुकडे हो जाने का दर्द है। इसलिए हम हर साल संकल्प लेते है कि हम भारत को पुन: अखण्ड स्वरुप में लाएंगे। उन्होने कहा कि धर्म के आधार पर हुआ बंटवारा किसी भी दृष्टि से उचित नहीं था,लेकिन अंग्रेजों की कूटनीति और कांग्रेस नेताओं की सत्ता लोलुपता के चलते देश को खामियाजा भुगतना पडा। कार्यक्रम में विहिप के गौरक्षा विभाग के केन्द्रीय मंत्री उमेश पोरवाल,जिला संगठन मंत्री वासुदेव पण्डया,जिलाध्यक्ष आरआर शर्मा,उपाध्यक्ष मनोहर पडियार,बजरंग दल जिला संयोजक आशीष सोनी,सहसंयोजक मोहि चौबे,सुरक्षा प्रमुख महोश डोडियार आदि विशेष रुप से उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds