November 27, 2024

रेलवे में नौकरी की मांंग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, CST-माटुंगा रूट किया जाम

मुंबई,20मार्च (ई खबर टुडे)। मुंबई में छात्रों ने रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छात्रों को पता है कि लोकल ट्रेन मुंबई की जान है और वहां की जिंदगी की रफ्तार है, इसलिए उसने अपने विरोध के लिए इसी को निशाना बनाया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने माटुंगा और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।

छात्र रेलवे पटरियों पर बैठ गए हैं और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। ट्रेनों के आवागमन बाधित हो रहा है और आम-जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऑफिस टाइम होने और सीएसटी-माटुंगा की लाइन पर ज्यादा ट्रैफिक होने से लोगों को भी परेशानी हो रही है। लोकल ट्रेनों के साथ ही लंबी दूरी के ट्रेनें भी प्रदर्शन के कारण देर हो रही हैं। छात्रों को रेल पटरियों से हटाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच रही है।

बताया जा रहा है कि छात्रों को कंट्रोल में लाने के मुंबई पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो छात्रों ने इसके जवाब में ट्रेनों पर पर पत्थर फेंके। प्रदर्शन को देखते हुए लोकल यात्रियों के लिए बेस्ट की बसें चलाई जा रही है।

पुलिस की कोशिश है कि जल्दी से जल्दी रेलवे ट्रैक को खाली करवा लिया जाए वर्ना मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। बता दें कि इन छात्रों की मांग है कि इन्हें रेलवे में सरकारी नौकरी दी जाए। खबरों की मानें तो ये अप्रेंटिस स्टूडेंट सालों तक काम कर चुके हैं लेकिन इन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है

You may have missed