November 15, 2024

रेलवे फाटक नहीं खुलने से नाराज लोगों ने ट्रेन रोकी

सुभाष नगर रेलवे क्रासिंग पर हुई घटना,पांच लोग गिरफ्तार

रतलाम,22 नवंबर (इ खबरटुडे)। शहर के सुभाष नगर रेलवे क्रासिंग का फाटक लम्बे समय तक बन्द रहने से नाराज लोगों ने फाटक से गुजर रही एक मालगाडी को रोक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बल और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पंहुच गए। आरपीएफ ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुध्द प्रकरण दर्ज किया है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,सुभाष नगर रेलवे क्रासिंग पर डाउन लाइन पर गिट्टी डालने का काम चल रहा है। अप लाइन पर एक मालगाडी आने का संकेत हुआ था। गाडियों के आने के कारण दोपहर करीब तीन बजे से रेलवे फाटक बन्द कर दिया गया था,जो करीब आधे घण्टे तक बन्द था। नियमानुसार रेलवे क्रासिंग को दस मिनट से अधिक समय तक बन्द नहीं रखा जा सकता। लम्बे समय तक फाटक बन्द रहने से आक्रोशित लोगों ने करीब तीन बजकर पच्चीस मिनट पर अप लाइन पर आई मालगाडी को रोक दिया। ट्रेन को रोके जाने की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान समेत अनेक पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुच गए। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौके पर पंहुच गए। लोगों के विरोध के चलते तीन बजकर बावन मिनट तक मालगाडी रुकी रही। पुलिस और आरपीएफ के पंहुचने के बाद लोगों को लाइन से हटाकर ट्रेन को रवाना किया गया। आरपीएफ ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके विरुध्द रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

You may have missed

This will close in 0 seconds