May 14, 2024

रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, 26000 से बढ़ाकर 60 हजार की सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन की वैकेंसी

नई दिल्ली,03 अगस्त(इ खबरटुडे)। रेलवे ने सहायक लोको पायलट व टेक्नीशियन की भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है। अब 26,502 की जगह 60,000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 9 अगस्त से शुरू होने वाली ऑनलाइन भर्ती परीक्षा से एक सप्ताह पहले रेलवे ने आवेदकों को बड़ी खुशखबरी दी है।

रेलवे ने अधिसूचना के जरिये पदों की संख्या बढ़ाने की जानकारी दी। यह भी सलाह दी है कि रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट को आवेदक लगातार चेक करते रहें। ग्रुप सी भर्तियों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा की गई है। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के लिए रेलवे को 47 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। इसमें सबसे अधिक आवेदक उत्तर प्रदेश के हैं। रेलवे को इन पदों के लिए यूपी से 9.5 लाख, बिहार से 9 लाख और राजस्थान से 4.5 लाख आवेदन मिले हैं। आपको बता दें कि 9 अगस्त से असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन ऑनलाइन भर्ती परीक्षा से शुरू होगी। लेकिन उससे एक सप्ताह पहले ही रेलवे ने आवेदकों के लिए यह बड़ी घोषणा की है।

वैकेंसी बढ़ाने वाले अपने नोटिफिकेशन में रेलवे ने कहा है कि पहले नोटिस में सहायक लोको पायलट व टेक्नीशियन के पदों पर 26,502 भर्तियां निकाली गई थीं। अब इन पदों पर वैकेंसी को दोगुना कर दिया गया है। गौरतलब है कि रेलवे ने फरवरी में ग्रुप डी और ग्रुप सी की 89,409 भर्तियों की घोषणा की थी।
इनमें 62,907 भर्तियां ग्रुप डी की थीं, जबकि 26,502 वैकेंसी ग्रुप सी की थीं। 26,502 वैकेंसी में 17,673 अस्सिटेंट लोको पायलट और 8,829 तकनीशियन के पद थे। इन 89,409 पदों के लिए रेलवे को 2 करोड़ 37 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पदों की 9 अगस्त से भर्ती परीक्षा होगी। इसके बाद ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds