November 20, 2024

रेयान स्कूल के बाहर अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन, शराब की दुकान में लगाई आग

गुरुग्राम ,10सितम्बर(इ खबर टुडे)।गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद नाराज अभिभावक आज भी स्कूल के बाहर पहुंचे हैं। अभिभावक स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज करने और छात्र की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं। गुस्साए परिजनों ने भोंडसी में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के पास मौजूद शराब के ठेके में लोगों ने लगाई आग लगा दी
सात दिन में दाखिल होगा आरोपपत्र
पुलिस ने गुरूग्राम के एक स्कूल में सात साल के बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में जांच पूरी कर सात दिन के अंदर आरोपपत्र दाखिल करने का वादा किया। गुड़गांव के भोंडसी स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के सात वर्षीय छात्र की हत्या की घटना से पूरा देश स्तब्ध रह गया था।

जिला प्रशासन ने यह जांच करने के लिए तीन सदस्यीय एक पैनल बनाया है कि क्या कहीं स्कूल ने सुरक्षा मानकों का उल्लंन तो नहीं किया था। इस बीच, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों की सुरक्षा की समीक्षा करने के आदेश दिए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने भी मामले में जांच के लिए शनिवार को दो सदस्यीय समिति का गठन किया और स्कूल प्रबंधन से दो दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी।
भोंडसी में हुआ अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। भोंडसी में बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया। वहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। लोगों ने गुड़गांव के विधायक उमेश अग्रवाल, सोहना के विधायक तेजपाल और हरियाणा के लोक निमार्ण मंत्री राव नरबीर सिंह के खिलाफ नारे लगाए। यह लोग बच्चे के अभिभावकों को सांत्वना देने आए थे। बच्चे के पिता गुड़गांव की एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

You may have missed