December 26, 2024

रेडक्रास चुनाव में सेवा पैनल को मिली जीत

पुराने सभी पदाधिकारी चुनाव जीते,नई पैनल को मिली शिकस्त

रतलाम,2 अगस्त(इ खबरटुडे)। रेडक्रास सोसायटी के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में रेडक्रास के अधिकांश पुराने पदाधिकारियों ने जीत दर्ज की है। रेडक्रास सोसायटी के कुल 2972 मतदाताओं में से 1098 ने रविवार दोपहर को मताधिकार का प्रयोग किया था। मतदान के फौरन बाद मतगणना हुई और सेवा पैनल के प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,रेडक्रास सोसायटी के दस कार्यकारिणी सदस्यों हेतु कुल 29 प्रत्याशी मैदान में थे। मतगणना की जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक वोट पाने वाले दस सदस्य इस प्रकार है-
महेन्द्र गादिया-736,शरद जोशी 674,डॉ.निर्मल मेहता-634,सुशील मूणत-612,मनोहर पोरवाल-599,प्रवीण बोहरा-593,नीरज बरमेचा-580,श्रीमती सुलोचना शर्मा-561,राजेश रांका-515 और शब्बीर डासन-500।
उल्लेखनीय है कि रेडक्रास चुनाव में पहली बार दो पैनल आमने सामने थी। रेडक्रास के चेयरमेन महेन्द्र गादिया के नेतृत्व वाली सेवा पैनल और पं. जयकिरण शर्मा के नेतृत्व वाली संजीवनी पैनल ने चुनाव में जोर आजमाईश की थी। सेवा पैनल के दस में नौ प्रत्याशियों को जीत मिली,जबकि संजीवनी पैनल के एकमात्र नीरज बरमेचा ने चुनाव में जीत हासिल की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds