January 23, 2025

रीवा में ट्राइबल के डिप्टी कमिश्नर के यहां लोकायुक्त का छापा

income_tax_

रीवा ,28 जुलाई(इ खबरटुडे)। रीवा में ट्राइबल के डिप्टी कमिश्नर के यहां पर लोकायुक्त ने छापा मारा है। कमिश्नर का नाम संतोष शुक्ला है और वह मंडला में पदस्थ है। लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की है। लोकायुक्त की यह कार्रवाई शांति विहार कॉलोनी स्थित उनके आवास और सेमरिया तहसील के बसामन मामा स्थित फार्म हाउस में एक साथ चल रही है।

कार्रवाई में डीएसपी हितेंद्र नाथ शर्मा सहित 4 दर्जन कर्मचारी शामिल है। और जबलपुर और रीवा की टीम इसमें शामिल है। कमिश्नर शुक्ल मूलतः रीवा जिले के पुरवा सेमरिया के निवासी है। रीवा के जिस मकान में छापा पड़ा वहां उनके छोटे भाई अशोक शुक्ला निवास करते हैं। अशोक शुक्ला शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक हैं जो प्राथमिक विद्यालय पुरवा में पदस्थ है किंतु कई वर्षों से कलेक्टर कार्यालय में अटैच है।

You may have missed