January 26, 2025

रीवा जिले में अनेक स्‍थानों पर ओलों के साथ बारिश्‍ा, मौसम में ठंडक

tufaan

रीवा,21 अक्टूबर(इ खबर टुडे)।जिले के कई हिस्‍सों में मौसम ने अचानक करवट ली। कई स्‍थानों पर तेज बारिश के साथ आेले भी मिले। जानकारी के अनुसार मनगवा में 5 मिनट से अधिक समय तक 10 से 20 ग्राम तक वजनी ओले गिरे।

इस दौरान आंधी के साथ तेज बारिश भी हुई। अचानक हुई बारिश से मौसम में ठंडक आ गई। सिरमौर में भी दाेपहर बाद मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई। इसने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी ! वहीं मौसम बदलने से ठंड का अहसास होने लगा। बैकुन्ठपुर क्षेत्र मे बारिश के साथ ओले गिरे।

You may have missed