January 23, 2025

रिवर्स करने के दौरान घर में घुसी बस, आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त

khandwa_bus_accident_

खंडवा,30 मार्च(इ खबरटुडे)। जरा सी लापरवाही से कितना बड़ा हादसा हो सकता है। इसकी तस्वीर खंडवा से सामने आई। यहां रिवर्स लेने के दौरान एक बस घर के आंगन में घुस गई और वहां खड़ी मोटरसाइकिल से टकरा गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस दौरान घर के लोग अंदर खाना खा रहे थे। वरना हादसा हो बड़ा हो सकता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस जब्त कर ली है। ये बस राजपाल ट्रैवल्स की बताई जा रही है। हादसे में घर की दीवार टूट गई है। बाहर सीढ़ी होने की वजह से बस अंदर दाखिल नहीं हो पाई।

You may have missed