November 18, 2024

रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त

रतलाम 17 जुलाई (इ खबर टुडे ) त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2017 (पूर्वार्द्ध) हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने म.प्र. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 42 सहपठित मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 20 तथा 21(1) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पदाभिहित अधिकारियों को रिटर्निग ऑफिसर (पंचायत) एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर (पंचायत) नियुक्त किया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने जनपद पंचायत रतलाम एवं संबंधित ग्राम पंचायतों हेतु रिटर्निग ऑफिसर श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, तहसीलदार रतलाम एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर दुबेन्द्रसिंह गोयल नायब तहसीलदार रतलाम को, जनपद पंचायत जावरा एवं संबंधित ग्राम पंचायतों हेतु रिटर्निग ऑफिसर आर.पी.वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी जावरा एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर छोगालाल टांक नायब तहसीलदार ढोढर को, जनपद पंचायत आलोट एवं संबंधित ग्राम पंचायतों हेतु रिटर्निग ऑफिसर वीरसिंह चौहान,अनुविभागीय अधिकारी आलोट एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर विजय सैनानी तहसीलदार आलोट को, जनपद पंचायत पिपलौदा एवं संबंधित ग्राम पंचायतों हेतु रिटर्निग ऑफिसर श्रीमती प्रिति भीसें, तहसीलदार पिपलौदा एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर जितेन्द्र राजावत नायब तहसीलदार जावरा को एवं जनपद पंचायत बाजना एवं संबंधित ग्राम पंचायतों हेतु रिटर्निग ऑफिसर महेशसिंह सोलंकी, तहसीलदार सैलाना एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर राजेश राठोड़ नायब तहसीलदार बाजना को नियुक्त किया है। उन्होने बताया कि सहायक रिटर्निग ऑफिसर संबंधित रिटर्निग ऑफिसर (पंचायत) के नियंत्रण में रहते हुए निर्वाचन से संबंधित उन्हें सौपे जाने वाले कृत्यों का पालन करेगें।
माननीय मंत्री श्री कौशिक 18, 19 एवं 20 को रतलाम भ्रमण पर
मदन कौशिक, माननीय मंत्री शहरी विकास, आवास, राजीव गांधी शहरी आवास, जनगणना पुर्नगठन एवं निर्वाचन उत्तराखण्ड सरकार 18 जुलाई को रात्री 8 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर कार से रात्री 10 बजे रतलाम आयेगे। श्री कौशिक 19 जुलाई को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें एवं 20 जुलाई को दोपहर 1 बजे रतलाम से कार द्वारा इंदौर के लिये प्रस्थान करेगें।

You may have missed