main

रिक्त भूखण्ड पर पानी भरा होेने पर निगम ने भूखण्ड स्वामी को दिया नोटिस

रतलाम, 26 अक्टूबर (इ खबरटुडे) । महू रोड स्थित होटल पलाश व इप्का गेस्ट हाउस के बीच स्थित रिक्त भूखण्ड पर पानी भरा पाये जाने पर नगर निगम द्वारा भूखण्ड स्वामी लालचन्द-फतेहचन्द 29 बैंक कॉलोनी को नोटिस जारी किया।

नगर निगम द्वारा मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से उक्त रिक्त भूखण्ड पर पानी हटाने का नोटिस जारी किया गया, भूखण्ड से पानी नहीं हटाने की दशा में नगर निगम द्वारा पानी को हटाया जायेगा तथा पानी हटाने के लिये निगम 10 हजार रूपये प्रति घन्टा के मान से संबंधित से राशि वसूलेगा साथ ही पानी हटाने के बाद पुनः रिक्त भूखण्ड पर पानी का भराव होता है तो नगर निगम प्रतिदिन 5 हजार रूपये स्पॉट फाईन करेगा।

संपत्ति विरूपण के तहत 251 छोटे-बड़े फ्लेक्स बोर्ड हटाये गये

लोक सभा संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम के उप निर्वाचन 2015 के तहत नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे संपत्ति विरूपण अभियान के तहत गठित दल द्वारा 26 अक्टूबर सोमवार को शहर सराय, हाट की चौकी, डोंगरे नगर, कस्तुरबानगर, गणेश देवरी, दो बत्ती, स्टेशन रोड, सैलाना ओव्हर ब्रीज, व अलकापुरी से 251 छोटे-बड़े फ्लेक्स बोर्ड हटाये गये।

27 अनुपस्थित सफाई संरक्षकों का वेतन काटने के निर्देष

नगर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान आज 26 अक्टूबर सोमवार को प्रातः से 22 सफाई सरंक्षक अनुपस्थित पाये जाने पर पुरे दिन का वेतन तथा दोपहर पष्चात निरीक्षण के दौरान 5 सफाई संरक्षक अनुपस्थित पाये जाने पर आधे दिन का वेतन काटने के निर्देष निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने संबंधित को दिये।

स्वच्छंद विचरण करने वाले 5 मवेशियो को पकड़ा

शहर में स्वच्छंद रूप से विचरण करने वाले मवेषियों को पकड़ने के अभियान के तहत सोमवार को नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा महेष नगर में स्वच्छंद रूप से विचरण कर रहे 5 आवारा मवेषियों को पकड़ा।

Related Articles

Back to top button